कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
हमीरपुर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के भ्रष्टाचार की जांच की आंच भाजपा नेताओं तक जाएगी – सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- जयराम ठाकुर सबसे यूटर्न बाले मुख्यमंत्री रहे
प्रेस वार्ता में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर साधा निशाना
न्यूज मिशन
कुल्लू
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू में प्रेस वार्ता के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रदेश की जनता ने जनमत कांग्रेस पार्टी को दिया है ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को यह समझ जाना चाहिए कि जनता ने उन्हें हेलीकॉप्टर से उतारकर चौक पर पहुंचा दिया है।उन्होंने कहाकि 2 महीने के अंदर ही भाजपा आक्रोश रैली पर उतर आई है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व के 5 वर्षों में प्रदेश में अव्यवस्थाओं को ठीक करते।उन्होंने कहाकि पूर्व भाजपा सरकार ने साढ़े 4 बर्षो तक कुछ नहीं किया आखिरी के 6 माह में आनन फानन में 900 संस्थानों को बिना बजट के खोला।उन्होंने कहाकि सरकार ने उन संस्थानों के डिनोटिफाई किया है ऐसे में आने बाले समय में रिव्यू किया जा रहा है जो संस्थान जनहित के लिए जरूरी है उनको फिर खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश में सबसे कमजोर यूटर्न बाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते है। ऐसे में अब प्रदेश की बागडोर एक साधारण आम परिवार से निकले हुए व्यक्ति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में सत्ता के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिस प्रकार प्रदेश की जनता और कर्मचारियों के हित में जो फैसले लिए हैं।उन्होंने प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल किया है 1 अप्रैल महीने से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है ऐसे में हमीरपुर सर्विस सिलेक्शन चयन बोर्ड भाजपा सरकार भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था मुख्यमंत्री ने उसको रद्द कर दिया।उन्होंने कहा कि हमीरपुर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की जांच की आंच भाजपा नेताओं तक जाएगी। सरकार के संरक्षण के बिना धांधलियों करना संभव नही। ऐसे में जिस प्रकार भाजपा आक्रोश रैली के माध्यम से सड़कों पर है ऐसे में जनता भी अब भाजपा की बातों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा किस बात का आक्रोश कर रही है जब प्रदेश में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही है। जनहित की योजनाओं को धरातल पर शुरू करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में भी जहां भूतनाथ बैली ब्रिज की रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया गया है इसके साथ आप भुंतर सब्जी मंडी पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में डॉक्टरों की व्यापक व्यवस्था की गई है । जहां पर अल्ट्रासाउंड सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही है । ऐसे में बिजली महादेव सड़क चौड़ाई का कार्य शुरू हो गया है और पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के तहत विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में सरकार कुल्लू जिला के साथ-साथ प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान कर जनहित के कई कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा । उन्होंने कहा कि बिजली महादेव रोकने के साथ-साथ ढालपुर मैदान में पैराग्लाइडिंग और व्यास नदी में रामशिला से लेकर भुंतर तक कई स्पॉट चिन्हित कर युवाओं को तो रोजगार के लिए अब से दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी नाकामी का रोना रो रहा है ऐसे में जनता के लिए कांग्रेस सरकार में सभी गारंटी ऊपर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि महिलाओं को सशक्तिरकरण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए लेकर आ रहे है मार्च माह में पहले बजट में महिलाओं को 1500 रूपये के साथ अन्य योजनाओं को फायदा पहुंचाया जाएगा ।