उष्णी धार, नीरा माटी खारका और जनाहल की टीमों सेमीफाइनल में दिखाएगी दम
8 मार्च के बजाय 6 मार्च को आयोजित होगा महिला दिवस
महिला दिवस पर 19 टीमों ने रथ मैदान में दिखया दम खम
न्यज मिशन
कुल्लू
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुल्लू जिला में सप्ताह भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी कड़ी में ऐतिहासिक ढालपुर के रथ मैदान में महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल्लू ब्लॉक की 19 टीमों ने भाग लिया। महिला दिवस 8 मार्च की बजाय अब 6 मार्च को अटल सदन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा वही रस्साकशी प्रतियोगिता में 4 टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना दी है। और सेमीफाइनल का मैच 6 मार्च को रथ मैदान में आयोजित किया जाएगा।
सुपरवाइजर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष पर रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 19 टीमों ने भाग लिया जिसमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जिनके नाम उष्णी धार, नीरा माटी खारका और जनाहल की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जिसका सैमिफाइनल मैच 6 मार्च को होगा। उन्होंने कहा कि महिला दिवस इस बार 8 मार्च की बजाय 6 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होली होने कारण इसे महिला दिवस को पोस्टपोनड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के उपलक्ष पर रंगोली प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर रेस रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इसमें की कोई भी महिलाएं भाग ले सकती है। अटल सदन के सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूली छात्राओं महिला मंडल ग्रुप नाटी प्रतियोगिता और साथ ही लोकल ड्रेस पर फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बेबी शो का भी जिसमें 2 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।