कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
2 किलो 603 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने सैंज के धामन पुल के पास पुलिस ने व्यक्ति से बरामद की चरस
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने सैंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धामण ब्रिज के पास पुलिस ने नाकाबंदी वाहनों की चेकिंग के दौरान टैक्सी में सवार एक व्यक्ति से 2 किलो 603 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है चरस तस्कर की पहचान 40 वर्षीय संजू पुत्र गोपीचंद करनाल हरियाणा निवासी के रूप में हुई है
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 603 ग्राम चरस बरामद की है उन्होंने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में व्यक्ति के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जनता से तफ्तीश कर नशा की सप्लाई करने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।