स्प्रिंग क्वीन 2025 के ऑडिशन शुरू , पीपल मेले का मुख्य आकर्षण है स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता
साल 2019 में नगर परिषद कुल्लू की पहली अध्यक्षा बिमला महंत ने की थी अनूठी पहल की शुरुआत

स्प्रिंग क्वीन की विजेता को 31 हजार रनर को 21 हजार और फस्ट रनरअप को 11 हजार रूपये का ईनाम मिलेगा
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू मुख्यालय ऐतिहासिक धौलपुर मैदान में तीन दिनों तक स्प्रिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसमें 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पीपल मेले को लेकर अब नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पीपल मेले के मुख्य आकर्षण स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता के लिए नगर परिषद द्वारा ऑडिशन आज से शुरू हो गए हैं। गौर रहे कि वर्ष 2019 में नगर परिषद कुल्लू की पहली महिला अध्यक्षा बिमला महंत ने नारी सशक्तिकरण के लिए इस अनूठे पहल की शुरुआत की थी और तब से निरंतर इस खास प्रतियोगिता का आयोजन पीपल मेले में नगर परिषद कुल्लू द्वारा आयोजित किया जाता आ रहा है। इस विशेष प्रतियोगिता के लिए आज से कुल्लू में ऑडिशन शुरू हो गए हैं। आज 20 से अधिक युवतियों ने कुल्लू ऑडिशन में भाग लिया और ग्रूमर शायना ठाकुर एवं नगर परिषद पार्षद अमीना महंत राजगौर, शालिनी राय भारद्वाज एवं कुब्जा ठाकुर की उपस्थिति में युवतियों को रैंप वॉक एवं अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रूमर शायना ठाकुर ने बताया कि यह ऑडिशन ऑनलाइन भी लिए जा रहे हैं और 24 अप्रैल तक जारी रहेगी। पार्षद अमीना महंत राजगौर ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू की पहली अध्यक्षा बिमला महंत द्वारा वर्ष 2019 में इस पहल की शुरुआत की थी और उनका नारी सशक्तिकरण के लिए एक नेक सोच को नगर परिषद कुल्लू आज भी उनके इस सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं और आगे भी इसी तरह इस स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता को और बेहतर बनाया जाएगा। वहीं पार्षद कुब्जा ठाकुर एवं शालिनी राय भारद्वाज ने भी बताया कि इस प्रतियोगिता में जहां युवतियों को अपने हुनर का जलबा दिखाने का सुअवसर मिलता है वहीं महिला पार्षदों को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का सुअवसर प्राप्त होता है और इस प्रतियोगिता के लिए किसी तरह का शुल्क भी नहीं लिया जाता है और नगर परिषद कुल्लू द्वारा विजेताओं को उचित इनाम की राशि सहित बेहतरीन ताज से सुसज्जित किया जाता है।



