नशा त्यागे जिंदगी नहीं, थीम पर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
विद्यार्थियों ने रैली निकाल किया नशे पर कुठाराघात
बढ़ते चिट्टे और नशे पर रोक लगाने को लेकर किया जागरूक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू में विद्यार्थी अब जागरूकता से नशे पर वार कर रहे है। समाज में बढ़ते नशे और इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर राजकीय महाविद्यालय कल्लू के रूपी वैली छात्र संगठन ने शहर में जागरूकता रैली निकाली और नशे पर कुठाराघात किया। इस रैली में कुल्लू कॉलेज के छात्रों सहित छात्र संगठन और समाज सेवी भी शामिल रहे। तो वहीं बढ़ते नशे खासकर चिट्टे के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर युवाओं ने संदेश दिया। और नशे के खिलाफ लोगों खासकर युवाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान रूपी वैली छात्र संगठन के अध्यक्ष ईशान ने कहा कि समाज में बढ़ता नशा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है ऐसे में इससे निपटने को लेकर छात्र संगठनों को खुद आगे आना होगा ताकि समाज नशे जैसी गंभीर बीमारियों से बच सके। और आज का युवा नशे में ना पढ़कर सामाजिक कार्यों में आगे आए वहीं एबीवीपी के रितिक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी लगातार युवाओं को नशे से दूर रखने को लेकर कार्य करती है इसी कड़ी में रैली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया और समाज में बढ़ते नशे पर किस तरीके से रोक लगाई जाए इसको लेकर जागरूकता भी फैलाई जा रही है



