लगघाटी के मानगढ़,माशणा, डुंख़रीगाहर, चौपड़सा, पंचायत में आंधी तूफान भारी ओलावृष्टि से हुई भारी तबाही

प्रभावित किसानों बागबानो ने सरकार से लगे मुआवजे की गुहार
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में बीती रात कई क्षेत्रों में आंधी तेज तूफान और भारी ओलावृष्टि से किसानों, बागबानो की फैसले तबाह हुई है ऐसे में लगघाटी की 4 पंचायतें मानगढ़,माशणा, डुंख़रीगाहर, चौपड़सा में भारी ओलावृष्टि होने से किसने बागवानों की फैसले तवा हुई है जिसमें सेब नाशपाती पालम आडू खुरमानी सहित मटर और गोभी व अन्य कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में लगा घाटी के हजारों प्रभावित किसानों बागबानो ने सरकार से नुकसान का आकलन कर उचित मुहावरे की मांग की है उधर स्थानी लोगों की माने तो 20 मिनट तक भारी ओलावृष्टि से सभी प्रकार की फैसले तबाह हुई है जिससे कि किसने बागवानों को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है। लगघाटी के पिछले ग्रामग निवासी भगवान दास ने कहां की बीती रात करीब 9 से 10:00 बजे के बीच लगघाटी के चार पांच पंचायत में भारी ओलावृष्टि हुई है जिसके चलते घाटी के हजारों किसानों बागबानो की सेब नाशपाती पालम जापानी खुरमानी मटर और गोभी की फैसले तबाह हुई है उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से स्थानीय लोगों का भारी नुकसान हुआ है जिससे सरकार प्रशासन ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करें और प्रभावितों को सरकार उचित मुआवजा प्रदान करें।लगघाटी के शालंग निवासी गुरदयाल शर्मा ने कहा की बीती रात लगघाटी के कई क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान और भारी ओलावृष्टि हुई है जिससे शालंग ,कालंग,थाच,माशणा, कडिंगचा,दोहरी, समलंग तिउन, गांव में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन की टीम ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आकलन करें जिससे किसने बागवानों को जो नुकसान हुआ है सरकार उसकी भरपाई करें।



