प्रदेश सरकार वर्ष 2016 से 2022 के पेंशनरों के वित्तिय भुगतान जल्द करे- राम देव ठाकुर
पुलिस वेलफेयर पेंशनर संघ ने प्रदेश सरकार से वित्तीय भुगतान की कीमत
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में पुलिस वेलफेयर पेंशनर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक अध्यक्ष रामदेव ठाकुर की अध्यक्षता शीतला माता मंदिर के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में पुलिस वेलफेयर संगठन के पदाधिकारी ने पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और प्रदेश सरकार से पेंशनरों के जल्द वित्तीय भुगतान करने का आग्रह किया
अध्यक्ष रामदेव ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनरों के लंबित वित्तीय लाभ भुगतान करें उन्होंने कहा कि पेंशनरों के एक जनवरी 2016 से लेकर 31जनवरी 2022 के पे स्केल ग्रेच्युटी लीव इन कैशमेंट ,कमिटेशन का रिवाइज्ड होना है। उन्होंने कहा कि कई पेंशनरों का तो 20-20 लख रुपए का वित्तीय भुगतान सरकार के पास पेंडिंग है और इसके अलावा मेडिकल बिल का तन भी नहीं किया गया है उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि पेंशनरों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा है ऐसे में सिर्फ तीन प्रतिशत दिए जो मई माह में मिलने हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 35000 से अधिक पुलिस विभाग के पेंशनर है जिनके बीके लाभ सरकार जल्द भुगतान करें।