कुल्लू महाविद्यालय के सृजन कार्यक्रम से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मिल रहा मौका – पंकज परमार
कहा- प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को पढ़ाई के लिए दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं
सृजन समारोह का जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने किया शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू महाविद्यालय में दो दिवसीय पूजन समारोह का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने किया इस दौरान कुल्लू महाविद्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार का महाविद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के द्वारा स्वागत किया गया । सृजन समारोह में सैकड़ों छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में रंगारंग प्रस्तुति दी गई ।जिसमें भजन प्रयोग प्रतियोगिता शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता पारंपारिक लोकल नृत्य एकल गान बांसुरी वादन सितार वादन तबला वादन हारमोनियम वादन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया
जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार ने कहा कि कुल्लू महाविद्यालय में सृजन कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिल रहा है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के छात्र-छात्राएं प्रतिभावान है उन्होंने कहा कि कई छात्रों के द्वारा संस्कृति के संरक्षण के के साथ-साथ अपने जिला का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से भी युवाओं को जिला युवा मैराथोन अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है जिसमें शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी और स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के हर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जिला के लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है और अब सरकार में रहते हुए विभिन्न प्रकार की विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।
कुल्लु महाविद्यालय की कार्यकारी प्रिंसिपल सुजाता ने कहा कि दो दिवसीय परिजन कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने की है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कुल्लू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं आयोजित की गई है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।।