कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर कर रही कार्य-साक्षी वर्मा
कहा- नशा मुक्त समाज बनाने के लिए युवाओं का सहयोग जरूरी
कुल्लू महाविद्यालय के सभागार में आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया आयोजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कुल्लू महाविद्यालय के हॉल में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर जिला भर के युवाओं ने भाग लिया और विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर एसपी कुल्लू टैक्सी वर्मा ने युवाओं से नशा मुक्त हिमाचल की मुहिम के लिए सहयोग की मांग की जिससे नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम को लेकर युवाओं ने विभिन्न प्रकार के आईडिया शेयर किए।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर युवाओं ने चर्चा की है उन्होंने कहा कि युवाओं के पास विभिन्न विषयों को लेकर अच्छे ऑडियंस है जिससे विभिन्न विषयों को लेकर युवा महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नशा मुक्त हिमाचल बनाने की मुहिम को लेकर पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है उन्होंने कहा कि इसके लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है जिससे की नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके
नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी सोनिका चंद्र ने कहा कि ने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कुल्लू महाविद्यालय में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत को जी 20 प्रेसिडेंटसी करने का मौका मिला है। उसको लेकर युवाओं ने चर्चा की है उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को मोटा नाथ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 की प्रेसिडेंसी भारत के लिए कितनी महत्वपूर्ण है उस पर युवाओं ने युवा संसद में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 12 जिलों में आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से युवाओं को विभिन्न विषयों को लेकर विशेषज्ञों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जा रही है।