कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मुख्यमंत्री के हिंदुत्व की विचारधारा हराने का बयान देकर समाज को बांटने और सविंधान का कर रहे उलंघन- भीम सेन शर्मा
कहा- प्रदेश सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते 619 सरकारी संस्थानों को किया बंद
कुल्लू में 4 मार्च को होगी जन आक्रोश रैली पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे संबोधित
एंकर
कुल्लू जिला में 4 मार्च को भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन करेगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे यह बात कुल्लू जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि 1 हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनैतक द्वेष के चलते पूर्व की भाजपा सरकार में खोलें 619 सरकारी संस्थानों को दी नोटिफाई करने का जनविरोधी फैसला लिया है उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ भाजपा के द्वारा प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ भारी रोष है ऐसे में भाजपा के द्वारा जनता के साथ मिलकर सरकार पर दबाव बनाकर डिनोटिफाई संस्थानों को नोटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार हर मंच पर हिमाचल प्रदेश में हिंदुत्व की विचारधारा को हराने का बयान देकर शर्मसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बयान देकर रहे कि हिमाचल प्रदेश में 97 प्रतिशत हिंदु है वहां पर हिंदुत्व की विचारधारा को हराया है।उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री समाज को बांटने का काम कर रहे है और संविधान में हर धर्म जाति के लोगों को सम्मान अधिकार है ऐसे में मुख्यमंत्री का हिंदुत्व की विचारधारा को हराने वाले बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है ।उन्होने कहाकि की विचारधारा को हराकर हमने सत्ता हासिल की है उन्होंने कहा कि इसमें समाज को बांटने की बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी समाज में बटवारा कर सत्ता हासिल करती रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में पूर्वोत्तर राज्य में भी कांग्रेस का सफाया होगा और पूर्वोत्तर में भी भाजपा की सरकार बनेगी और पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा|