कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के 28 वर्षीय वीर सैनिक पवन कुमार हुए शहीद
शहीद वीर सैनिक पवन कुमार की पार्थिव देह कल लाई जाएगी शिमला
शहीद वीर सैनिक पवन कुमार की शाहदत को देश कर रहा सलाम
न्यूज़ मिशन
शिमल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश का 28 वर्षीय वीर जवान शहीद हो गया है। मुठभेड़ में शहीद वीर सैनिक पवन कुमार ने 2 आंतकवादियों ढेर किया है और भारत माता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ है। शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत पृथ्वी गांव के निवासी सिपाही पवन कुमार के शहीद होने की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हुए है। हिमाचल के वीर बेटे पवन कुमार की पार्थिव देह कल शिमला लाई जाएगी।एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई मार्ग से शिमला में लाया जाएगा। इसके बाद पैतृक गांव पृथ्वी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।