कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
सूत्रधार कला संगम ने लगातार दूसरी बार जीती जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता की ट्रॉफी
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने विजेता उपविजेता दलों को किया सम्मानित
February 25, 2023
203 2 minutes read
जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में 22 सांस्कृतिक दलों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में अटल सदन के सभागार में जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा जिला स्तरीय लोकनत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जिला भर के 22 सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने मुख्य अतिथि पंकज परमार को कुल्लवी शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार सूत्रधार कला संगम ने जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की ।वही कुल्लुत सांस्कृतिक दल द्वितीय स्थान और बनोगी सांस्कृतिक दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज परमार ने विजेता उपविजेता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दलों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा कुलवी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि कुलवी लोकनृत्य पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ऐसे में भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा कलाकारों को मंच प्रदान कर संस्कृति का संरक्षण संवर्धन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिला परिषद के द्वारा पंचायती राज विभाग में भी कुलवी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में आने वाले समय में पंचायती राज विभाग के द्वारा भी महिला मंडल युवक मंडल को मंच प्रदान कर संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि कुल्लवी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए युवाओं के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है जिससे युवा भी अपनी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।
जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला भर के 22 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया है जिसमें प्रथम पुरस्कार सूत्रधार कला संगम कुल्लू और द्वितीय पुरस्कार कुलोथ सांस्कृतिक दल कुल्लू और तृतीय पुरस्कार बनोगी सांस्कृतिक दल ने जीता है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला सूत्रधार कला संगम राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेगा