कुल्लूबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल धुंधी में पर्यटन स्थल को किया जा विकसित -सुनयैना शर्मा
कहा-6 करोड़ रुपये से पर्यटकों के लिए पार्किंग, कैफीट एरिया व बैठने की जा रही उचित व्यवस्था
अटल टनल के साउथ पोर्टल पर प्रेरकों को मिलेगी घूमने फिरने की उचित सुविधाएं
न्यूज मिशन
कुल्लू
विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर धुंधी के समीप जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटन स्थल विकसित किया जा रहा है। जिला पर्यटन विभाग के द्वारा 6 करोड रुपए की लागत से पर्यटकों के लिए पार्किंग कैफेटेरिया और बैठने घूमने-फिरने की उचित व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए जिला पर्यटन विभाग की तरफ से डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू किया है। ऐसे में अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल पर पर्यटकों को घूमने के उचित सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी।
वीओ- जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयैना शर्मा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल धुंधी में पर्यटन स्थल विकसित किया जा रहा है जहां पर पर्यटकों के लिए 6 करोड रुपए की राशि से पार्किंग ,कैफिटेरिया व बैठने घूमने-फिरने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर पर्यटकों को घूमने फिरने के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध होगी। जिससे 3 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।।
वीओ-गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग को देखने क ेलिए हर दिन बड़ी संख्या मे ंपर्यटक कुल्लू मनाली पहुच रहे है ऐसे में अटल टनल के साऊथ पोर्टेल पर पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग खाने पीने व शौचालय की सुविधाएं नही है जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ ता है ऐसे में सरकार की तरफ से धुंधी में नए पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए खाका तैयार किया गया है जिससे आने बाले सीजन में पर्यटकों को इसकी सुविधाए उपलब्ध होगी।