बड़सर के सलौणी के घायल सैनिक की अस्पताल में ईलाज के दौरान तोड़ा दम
परिवार में माता पिता बहन पत्नी व 2 बच्चों को छोड़ा पीछे
न्यूज़ मिशन
हमीरपुर
उपमंडल बड़सर की करेर पंचायत के सलौणी गाँव के सेना के जवान की शहादत का समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार (40)सुपुत्र जसवंत सिंह निवासी सलौणी सेना मे जम्मू मे पोस्टिंग पर तैनात था. सेना के काम से दो दिन पूर्व उसे रुड़की (उत्तराखंड ) भेजा गया था जहाँ रास्ते मे उसकी ट्रेन दुर्घटना हो गयी थी. ऋषिकेश के अस्पताल मे दो दिन तक जिंदगी से संघर्ष करते हुए वीरवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. शहीद राजकुमार अपने माता पिता का एकलौता बेटा था. राजकुमार विवाहित था और वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है. उसकी एक छोटी बहन भी है जो विवाहित है.। राजकुमार के पिता विजली वोर्ड से रिटायर हुए है। राजकुमार 2007-08 मे सेना मे भर्ती हुआ था और यह उसका रिटायरमेंट को आखिरी साल बचा था. खबर लिखे जाने तक राज कुमार के माता -पिता, पत्नी व बच्चों को अभी किसी ने राजकुमार की शहादत की खबर नहीं दी है और सारा परिवार सामान्य कामकाज मे व्यस्त है. एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने कहा कि शहीद राजकुमार का देहरादून मे पोस्टमार्टम किया जा रहा है और देर रात पार्थिव देह उनके घर पहुँचने का अनुमान है.