लगघाटी के गोरुडुंग स्कीईंग स्लोप में 50 छात्र छात्राएं कर रही स्कीईंग का वेसिक कोर्स -तारा चंद
कहा- मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से विंटर स्पोर्ट्स का ढांचा सदृड़
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी गोरुडुंग स्कीईंग साइड में कुल्लू वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज एसोसिएशन और अटल बिहारी वाजपेई माउंटट्रेनिंग एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली के संयुक्त तत्वाधान में 14 दिवसीय स्कीईंग का बेसिक कोर्स करवाया जा रहा है। जिसमें घाटी के 50 छात्र-छात्राएं भाग ले रही है। प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के द्वारा विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।जिसके लिए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए विंटर स्पोर्टस का ढांचा विकसित किया जा रहा है।
कुल्लू वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन तारा चंद ने कहा कि कुल्लू जिला में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला की लगघाटी के गोरुडुंग स्कीईंग साइड चिन्हित कर घाटी के युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाने के लिए 14 दिवसीय बेसिक स्कीइंग कोर्स चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घाटी की 10 छात्राएं और 40 छात्र स्कीईंग का बेसिक कोर्स प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विंटर स्पोर्ट्स में युवा कुल्लू जिला का नाम राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लें इसके लिए लगघाटी में विंटर स्पोर्ट्स का ढांचा सदृड़ किया जा रहा है। जिससे विंटर गेम्स में युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन अटल बिहारी वाजपेई मांऊट्रेनिंग एवं एलाइड सपोर्ट संस्थान मनाली और जिला पर्यटन विभाग की तरफ से भी सहयोग मिला है।