संस्थापक दिवस के अवसर पर उपायुक्त से मिला स्काउटिंग दल
विश्व स्तरीय जंबूरी के लिए कुल्लू से जा रही रेंजर अंकिता का हर संभव आर्थिक का दिया आश्वासन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
आज भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स जिला कुल्लू के आधिकारिक सदस्यों स्काउटिंग संस्थापक/चिंतन दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कुल्लू से शिष्टाचार भेंट की व ज़िला कुल्लू के मुख्य आयुक्त एवं उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा नें उपायुक्त महोदय को स्काउटिंग स्कार्फ पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
वहीं जिला कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग (आईएएस) ने सभी पदाधिकारियों को इस विशेष दिवस की शुभकामनाएं दी ।
साथ ही उपायुक्त कुल्लू ने विश्व स्तरीय जंबूरी के लिए कुल्लू से जा रही रेंजर अंकिता का हर संभव आर्थिक सहायता करने का आश्वासन भी स्काउटिंग सदस्यों को दिया।
साथ – ही – साथ आज स्काउटिंग के जिला के अधिकारियों ने शांति लाल शर्मा ज़िला मुख्य आयुक्त एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा, की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने आने वाले वर्ष के लिए गतिविधियों का प्रस्ताव रखा व पिछले वर्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ज़िला कुल्लू द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों का संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर पुष्पा ठाकुर ग्रुप लीडर एवं प्रधानाचार्य,मनोहर लाल ठाकुर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट),नारायण शर्मा ज़िला संगठन आयुक्त(स्काउट),देव चंद ज़िला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) ,रीना परमार ज़िला संगठन आयुक्त (गाइड), हरि चंद ADOC (स्काउट),रूम सिंह वरिष्ठ स्काउट मास्टर,बीजू हिमदल रोवर लीडर ,रोवर भूपेन्द्र व रेंजर अंकिता ठाकुर मौजूद रहे ।