कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

भुंतर सुधार समिति ने नवनियुक्त एसपी शाक्षी वर्मा से की शिष्टाचार भेंट

शहर की समस्याओं को लेकर हुई बिस्तार से चर्चा की

न्यूज़ मिशन

 

भुंतर, 16 फरवरी l सुधार सुधार समिति के सदस्यों ने वीरवार को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा से शिष्टाचार भेंट की l सुधार समिति ने पुलिस अधीक्षक का टोपी व मफलर पहनाकर जोरदार स्वागत किया l उसके उपरांत भुंतर शहर की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई l एसपी कुल्लू शाक्षी वर्मा ने कहा कि भुंतर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं l एसपी कुल्लू शाक्षी वर्मा ने कहा कि नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l आज की युवा पीढ़ी सिंथेटिक नशे की चपेट में धंसती जा रही है l चिटा तस्कर हर जगह अपने पांव फैला रहे है l जो आज के समय की सबसे बड़ी गंभीर समस्या है l कुल्लू में नशे को लेकर पुलिस विभाग एक्शन मोड पे है l जल्द ही शहर में अलग अलग जगहों में पुलिस विभाग सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर नई पीढ़ी को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक करेगी l
वहीं सुधार समिति ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में यथासंभव सहयोग देने की बात कही l बता दें कुल्लू की नई एसपी साक्षी वर्मा पंजाब के राजपूरा से संबंध रखती है। 2014 बैच की यह आईपीएस ऑफिसर अपने दबंग अंदाज के लिए मशहूर है। कुल्लू मीडिया से रूबरू होते हुए भी साक्षी वर्मा ने कहा है कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस पर गहरी चोट की जाएगी।
इस मौके पर भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, फाउंडर मेंबर, नीलम घई, नीना घई, पार्षद रविंद्र डोगरा, सदस्य देविंदर शर्मा, पूर्ण ठाकुर आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now