कुल्लू जिला के दुर्गम क्षेत्रों ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर मोबाईल नेटवर्क की सुविधाएं-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-बीएसएनल की टीम ने लगघाटी के अति दुर्गम क्षेत्र गोरुडुग समालंग, कडिंगचा , तिऊन, समाणां में टॉवर लगाने के लिए किया निरीक्षण
ग्रामीणों को 4 जी मोबाईल नेटवर्क की मिलेगी उचित सुविधाएं
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू ज़िला में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों को 4 जी मोबाईल नेटवर्क की उचित सुविधाएं मिलेगी। जिसके लिए बीएसएनएल की टीम ने लगघाटी के अति दुर्गम क्षेत्र गोरुडुग समालंग, कडिंगचा , तिऊन, समाणां में टावर लगाने के लिए निरीक्षण किया।संयुक्त निरिक्षण में बीएसएनएल के जेटीओ कपिल ,तकनीकी मोहर सिंह ठाकुर, राजस्व विभाग से सुरेश चन्द, वन विभाग से चमन लाल मौजूद दरहे और टावर लगाने के लिए भूमि चयनित की गई।सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू के दिशा निर्देश पर प्रदेश में मोबाईल नेटवर्क को बढ़ाबा दिया जा रहा है और दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों को 4 जी नेटवर्क सुविधाएं मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।उन्होंने कहा मंडी संसदीय क्षेत्रों में बीएसएनएल के द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में दर्जनों टॉवर लगाए जा रहे है।जिससे ग्रामीणों को मोबाईल नेटवर्क की अच्छी सुविधाएं मिलेगी।