कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
2024 लोकसभा चुनावों में हिमाचल की जनता नरेंद्र मोदी को करेगी सहयोग-मीनाक्षी लेखी
कहा-केंद्र सरकार ने 8 वर्षों में हजारों करोड रुपए से हिमाचल की बदली तस्वीर
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कुल्लू में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक को किया संबोधित
न्यूज मिशन
कुल्लू
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कुल्लू जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भाजपा पदाधिकारियों को लोकसभा चुनावों को लेकर टिप्स दिए इस दौरान उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। मीनाक्षी लेखी ने भाजपा पदाधिकारियों को 2023 24 के बजट संबंधी कई महत्वपूर्ण आंकड़े प्रस्तुत किए ।जिसमें इस बार का बजट 45 लाख करोड़ रुपये से देश के 140 करोड जनता को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगा जिसमें 10 लाख करोड़ रुपए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रावधान किया गया है।
वीओ- केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिसकी वजह से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग करेगी उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने हिमाचल को हजारों करोड रुपए का लाभ दिया है जिसका ध्यान हिमाचल की जनता रखेगी। 2014 से पहले जब देश में आयुष्मान भारत योजना नहीं थी तो परिवारों को किस प्रकार से इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था उन्होंने कहा कि जब उज्ज्वला योजना नहीं थी तो किस प्रकार महिलाओं को जंगल से लकड़ी लाने के लिए मुश्किले आती थी। उनकी जब हर घर नल नहीं था तो केंद्र सरकार ने हर घर जल के तहत हिमाचल के लाखों परिवारों लको पीने के पानी की सुविधाएं प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इन सब योजनाओं से हिमाचल की जनता को लाभ मिला है ऐसे में संगठन का विकास मजबूती देते हुए विभिन्न योजनाओं को जमीन पर उतारते हुए इस बार केंद्र सरकार ने सर्व सर्व समावेशी बजट पेश किया है जिससे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स में गर्भवती महिलाओं जच्चा बच्चा को बेहतर इलाज की सुविधा और बुजुर्गों को बेहतर इलाज मिलेगा इसके साथ-साथ 4 मेडिकल कॉलेज में हिमाचल के युवाओं को पढ़ाई के लिए उचित सुविधाएं मिलेगी इसके अलावा आई आई एम के तहत पढ़ाई के लिए युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेगी इन सभी चीजों को लेकर 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा जनता के बीच घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेगी उन्होंने कहा कि विपक्ष की कामयाबी और निकम्मा बंद जनता के सामने जल्द आएगा। देश की जनता समझदार है। चाहे 2014 का चुनाव हो या 2019 मैं प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में भी विपक्ष प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश करेगा लेकिन भाजपा विपक्ष के हर हरकतों का जवाब मजबूती से देगी।
बाईट- मीनाक्षी लेखी केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू