बद्दी के चक्का मार्ग पर सनसिटी मॉल के नज़दीक निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत का लैंटर गिरा
मलवे के नीचे दबे मज़दूर को पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत से बाद बाहर निकाला
बद्दी के चक्का मार्ग पर सनसिटी मॉल के नज़दीक निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत का लैंटर गिरा
नीचे दबे मज़दूर को पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से निकाला
बद्दी/सोलन
बद्दी के छक्का मार्ग पर सनसिटी के नज़दीक निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत का लैंटर अचानक गिर गया बताया जा रहा है की ये हादसा तक़रीबन 6.15 बजे का है जब ये हादसा हुआ हुआ तब चार मज़दूर उसके काम कर रहे थे परंतु लैंटर गिरने से पहले तीन मज़दूर पहले ही बाहर निकल गए परन्तु एक मज़दूर मलबे के नीचे दब्ब गया एसएचओ बद्दी राकेश राय के साथ पुलिस टीम तुरंत मौक़े पर पहुँची और स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और काफ़ी मशक़्क़त के बाद मज़दूर बाहर निकाला मज़दूर की हालत देखते हुए तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भेजा
बद्दी एसपी मोहित चावल के अनुसार हादसा तक़रीबन 6.15 शाम का है एक निर्माणाधीन इमारत का लैंटर गिर गया जिसमे चार मज़दूर काम कर रहे थे परंतु लैंटर गिरने से पहले तीन मज़दूर तुरंत बाहर भाग गये और एक मज़दूर मलबे में दब गया मोहित चावला ने बताया की मज़दूर को निकाल लिया गया है जिनकी हालत अभी नाज़ुक है उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है