लाहौल स्पीति पुलिस ने 30 यात्रियों को रेस्कयू कर सुरक्षित तिन्दी पहुंचाया
तिन्दी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 में भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा सावधानी बरतें
न्यूज़ मिशन
उदयपुर
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के तिन्दी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 बर्फबारी के कारण अवरूद्ध था जिस कारण दिनाँक 07.02.2023 को इस मार्ग पर उदयपुर की तरफ करीब 10 और पांगी की ओर 12 वाहन फंसे हुए थे। जिसमें करीब 30 यात्रियों को बचाव कर सुरक्षित स्थान तिन्दी लाया गया था । इस कड़ी में आज दिनाँक 08.02.2023 को जिला की सीमावर्ती पुलिस चौकी तिन्दी के बचाव दल व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों द्वारा आज समय करीब 05:00 बजे शाम, अवरूद्ध मार्ग को बहाल किया गया व सभी वाहनों को सुरक्षित रूप से पार करवाया गया । फिलहाल इस मार्ग पर केवल 4*4 और जंजीर लगे हुये वाहनों को ले जाने की सलाह दी जाती है ।एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि तिन्दी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26
वर्तमान में भूस्खलन और हिमस्खलन के मामलों के मद्देनजर सभी वाहन चालकों से जिला लाहौल स्पिति की सड़कों में अतिरिक्त सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील करती है।