सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति -इंदु पटियाला
कहा-सरकारी विभागों में हजारों खाली पदों को भरेगी सरकार
न्यूज़ मिशन
बंजार/कुल्लू
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सेवा की भावना से राजनीति में आए हैं,उनका उद्देश्य हिमाचल के प्रत्येक वर्ग का उत्थान और जनहित की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है जिसके लिए उन्होंने सभी मंत्रियों व अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि अपने अपने खर्चों में कटौती कर जनता की आर्थिकी को सुदृढ़ करने वाली योजनाओं को धरातल पर उतारना शुरू करें तथा हर विभाग अपनी मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट बैठक में रखेगा। ये जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज जारी एक प्रेस बयान में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिकतर लोग बागवानी से जुड़े हैं अत: मुख्यमंत्री ने बागवानी विभाग को स्पष्ट निर्देश जारी कर कहा है कि अब कार्यालयों में नहीं बल्कि वागीचों में जा कर वागवानों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी दें और बंजर भूमि में फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें तथा जैविक खेती करने हेतु जागरूक करें। सभी विभागों से रिक्त पदों की लिस्टें तलब की हैं ताकि युवाओं को नौकरियां देने के वादे पर कार्यप्रगती की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इसी कड़ी में पंचायती राज विभाग में 4000 पद और स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की कारवाई में हमीरपुर चयनबोर्ड को सस्पेंड कर, वफ्फबोर्ड में रिश्वत लेने वाले को सस्पेंड किया और जलशक्ति विभाग में पाईप घोटाले की जांच होगी तथा प्राईवेट वोल्वो चला कर सरकार को चुना लगाने वाले भी नपेंगे। पर्यटन उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए कांग्रेस सरकार नई पर्यटन नीति बनाने में जुटी है ताकि सूबे में आने वाले सैलानियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित हो। इंदु पटियाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का योग्य, कर्मठ, दूरदर्शी मंत्रिमंडल समर्पित भाव से कार्य करते हुए प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है।