अन्य
कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के एसआईवी प्रशिक्षण सर्टिफिकेट के नाम पर फर्जीवाड़े का भंडा फोड़
उत्तराखंड नैनीताल के शातिर पैराग्लाईडिंग पायलट ने 25,25 हजार में फर्जी सर्टिफिकेट बेचकर लाखों रूपये ऐंठे
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला के नेतृत्व में 2 शातिर व्यक्तियों को धर दबोचा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में पैराग्लाइडिंग पायलट के एसआईवी प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसमें उत्तराखंड नैनीताल के शातिर पैराग्लाईडिंग पायलट ढूंगर सिंह ने एस आई बी प्रशिक्षण के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट बेचकर लाखों रुपए लूट लिए हैं। इस मामले में जब अटल बिहारी वाजपेयी माउंट्रेनिग एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान के प्रशिक्षक गिरनर सिंह को इसकी जानकारी मिली उसके बाद एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला के को बताया जिसके बाद डोभी में शातिर ढूंगर सिंह को रंगे हाथों धर दबोचा जिसके बाद इस मामले में उसके एक साथी की गिरफ्तारी की गई है शातिर से फर्जी सर्टिफिकेट भी जब्त कर लिए गए है।इस मामले में छानबीन की जा रही है। जिनकी तफ्तीश की जा रही है ऐसे में जिन पैराग्लाईडिंग पायलट ने फर्जी सर्टिफिकेट खरीदें है उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है जिससे उन पैराग्लाईडिंग पायलटों में हडकंप मच गया है।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई माउंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षक से गुप्त सूचना मिली थी कि पैराग्लाइडिंग पायलट के एडवांस कोर्स एसआईबी सर्टिफिकेट के नाम पर उत्तराखंड के एक व्यक्ति के द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग पायलट के एसआईवी एडवांस कोर्स करना अनिवार्य होता है ऐसे में इस शातिर के द्वारा 25,25 हजार में बिना ट्रेनिंग करवाएं सर्टिफिकेट बेच रहा है उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक शातिर व्यक्ति ने 70 से अधिक पैराग्लाइडिंग पायलटों को सर्टिफिकेट बेचकर फर्जीवाड़ा किया है जिससे हजारों लोगों के अनमोल जिंदगी से भी खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सर्टिफिकेट भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस एडवांस कोर्स में पैराग्लाइडिंग पायलट को पैराग्लाइडिंग सलाई और इमरजेंसी में किस प्रकार कार्य करना है चाहे नदी के ऊपर अमर जेंसी में लैंडिंग करनी हो या फिर रिजर्व पैराग्लाइडर को निकालना हो इसके लिए एडवांस कोर्स महंगा होता है इसलिए पैराग्लाइडिंग पायलट के लिए कोर्स को करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस फर्ज बाड़ी के खिलाफ मामले में गहनता से तफ्तीश की जा रही है ऐसे में इस पूरे फर्जीवाड़े में कौन-कौन शामिल है उनके खिलाफ कड कार्रवाई की जाएगी।।