अन्य
स्वामी विवेकानंद के उच्च आदर्शों को युवा अपने जीवन आगे बढ़ने के लिए संकल्प लें-कुंगा बौद्ध
नेहरु युवा केंद्र केलांग ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया कार्यक्रम.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जिला लाहौल स्पीति में भी कई स्थानों पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में आज नेहरु युवा केन्द्र केलांग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 159 वीं जयंती के उपलक्ष्य में केलांग में राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए |
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज़िला परिषद् सदस्य कुंगा बोद्ध ने शिरकत करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शपथ दिलाई |
कुंगा बौद्ध ने स्वामी विवेकानंद जी के उच्च आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया |
कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |भाषण प्रतियोगिता में ओशिका, समीक्षा और छेरिंग डोल्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला |
मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया | नेहरू युवा केंद्र केलांग द्वारा 12 से 19 जनवरी तक हर वर्ष कि भांति राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे |
कार्यक्रम में श्री रमेश लाल, प्रधानाचार्य, श्री तेन सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं पंचायत के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे