समृद्व कुल्लवी संस्कृति के सरंक्षण संवर्धन के लिए युवा दे रहे योगदान-सुनैना शर्मा
कहा-ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशासन दे रहे युवाओं को मंच
समृद्व कुल्लवी संस्कृति के सरंक्षण सर्वधान के लिए युवा दे रहे योगदान-सुनैना शर्मा
कहा-ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच
एंकर
कुल्लू जिला मुख्यालय देवसदन के सभागार में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव संप्नन हुई इस अबसर पर जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनैना शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस मौके पर ज़िला लोकसंपर्क अधिकारी नरेन्दर शर्मा बिशेष आतिथि उपस्थित रहे। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन लोकनृृत्य लोक गीत में युवा कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी । युवा उत्सव में विजेता उपविजेता कलाकारों को ट्रॉफी भेंट कर स्वागत किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ सूरत ठाकुर, डॉ पूजा शर्मा, डॉ ठाकुर सेन, पंडित विद्यासागर रहे।
दो दिवसीय य जिला स्तरीय युवा उत्सव में नगर खंड ने लोक नृत्य में प्रथम स्थान, सेवा संघर्ष कर्थानाग क्लब बंजार ने द्वितीय,लोक गायन मे सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने प्रथम, वीर नाथ युवा मंडल फोजल ने द्वीतीय स्थान , पारंपरिक वाद्य वादन में प्रथम स्थान सेवा संघर्ष कर्थानाग क्लब बंजार ने द्वितीय स्थान युवा मंडल वाशिंग ने हासिल किया। कत्थक में प्रथम रोहन ठाकुर रहे। सितार वादन में प्रथम स्थान अभिषेक द्वितीय स्थान मृगाक्षी ने, हारमोनियम वादन में प्रथम संजय कुमार व क्षितिज द्वितीय स्थान पर रहे। तबलावादन में लोकिशा प्रथम व अरक्षित द्वीतीय स्थान पर रहे। बांसुरी वादन में उदय प्रथम रहे।शास्त्रीय गायन में अपराजिता प्रथम संजय कुमार द्वीतीय स्थान पर रहे।
वीओ- जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए देशभर में जाना जाता है उन्होंने युवाओं से अपने समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले की पहचान हमारी समृद्ध संस्कृति के कारण ही है इसे हमें भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित करना है उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारी कविता ठाकुर को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा कहा कि ऐसे आयोजनो से युवाओं अपनी छुपी प्रतिभा को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच उपलब्ध होता है।