अन्य
कुल्लू में गोल्ड लोन के नाम पर महिला ने निजी बैंक से किया फ्रॉड पुलिस में मामला दर्ज
ढाई लाख के लोन के लिए 77 ग्राम नकली सोना बैंक में करवाया डिपॉजिट
बैंक की जांच पड़ताल में सोना निकला नकली
पुलिस कर रही मामले में गहनाता से छानबीन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में एक निजी बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर महिला के द्वारा बैंक में फ्रॉड का मामला सामने आया है वहीं निजी बैंक ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कुल्लू सदर थाने में दर्ज करवाया है मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने निजी बैंक से ढाई लाख रुपए के गोल्ड लोन के नाम पर 77 ग्राम सोना बैंक ऑफ़ डिपॉजिट किया जिसके बाद बैंक ने सोने की जांच पड़ताल की तो पता चला कि सोना नकली है ।जिसके बाद बैंक मैनेजर की तरफ से कुल्लू पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत सौंपी पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है वहीं इस मामले में बैंक मैनेजर कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार किया। वहीं दूसरी तरफ कथित आरोपी महिला भी कैमरे पर कहने से इंकार कर रही है आरोपी महिला मौहल की बताई जा रही है जिसके खिलाफ पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है कि नकली सोना महिला के पास कहां से आया इसकी छानबीन की जा रही है
वीओ- एसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास निजी बैंक मैनेजर के द्वारा शिकायत सौंपी गई कि बैंक में एक महिला ने गोल्ड लोन के नाम पर फ्रॉड किया उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया कि महिला ने गोल्ड लोन के नाम पर नकली सोना डिपाजिट करवा कर बैंक से फ्रॉड किया उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि इस मामले में महिला से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि महिला ने नकली सोना कहां से खरीदा था पुलिस की भी जांच कर रही है उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द पुलिस नकली सोना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाईट- आशीष शर्मा एसपी कुल्लू
रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू