मणिकर्ण घाटी के होटलों के बारे में फैलाई जा रही गलत अफवाह
कहा- पर्यटकों की गतिविधियों पर नजर रखें और उनके सभी दस्तावेजों को भी होटल में जमा जरूर करवाए
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में अप्रैल माह में आफताब श्रद्धा को साथ लेकर आया था। लेकिन उस दौरान आफताब ने कोई अपराध नहीं किया था और ना ही मणिकर्णघाटी में किसी तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया था। ऐसे में कुछ लोग मणिकर्ण घाटी के होटलों के बारे में अफवाह फैला रहे हैं। जिसकी मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है।
कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मणिकर्ण वैली एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि मणिकर्ण घाटी में हर साल हजारों लोग घूमने आते हैं और वहां की शांत वादियों में घूमने का मजा लेते हैं। यहां पर होटल संचालक भी पर्यटकों से सभी दस्तावेज लेते हैं और इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि पर्यटकों को कोई परेशानी पेश ना आए। उन्होंने कहा कि आफताब श्रद्धा मामले के बाद मणिकर्ण के होटलों को लेकर कई लोग अफवाह फैला रहे हैं कि यह अपराध का अड्डा बन चुके हैं और यहां पर कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। किशन ठाकुर का कहना है कि घाटी में सभी पर्यटकों की इज्जत की जाती है और अपराधिक गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखी जाती है। अगर कोई इस तरह की आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो पुलिस को भी तुरंत सूचित किया जाता है। वही, उन्होंने मणिकर्ण घाटी के सभी पर्यटन वायवसाइयो को भी सूचित किया है कि वे पर्यटकों की गतिविधियों पर नजर रखें और उनके सभी दस्तावेजों को भी होटल में जमा जरूर करवाएं। ऐसे में मणिकरण घाटी के होटल पूरी तरह सुरक्षित है और यहां पर किसी भी अपराधी घटना को अंजाम नहीं दिया जाता है।