अन्य
कांग्रेस का घोषणा पत्र और भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा- शेर सिंह नेगी
कहा- आजादी के 70 वर्षों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी
शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल बिजली के लिए जनता को हो रही भारी परेशान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कांग्रेस के घोषणा पत्र और भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर भाजपा कांग्रेस पार्टी है ऐसे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र और संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है।
वीओ- कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेर सिंह नेगी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है उन्होंने कहा कि शिक्षा सड़क स्वास्थ्य पेयजल बिजली की खस्ताहाल स्थिति बनी हुई है ऐसे में कितने वर्षों में दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता छल किया है उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार से हर 5 साल के बाद भाजपा कांग्रेस के द्वारा मतदाताओं को गुमराह करने के लिए घोषणा पत्र और संकल्प पत्र जारी करते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल बिजली के क्षेत्र में लोगों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में जो भी ग्रंथियां दी है उसको लेकर काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य क्या-क्या बिजली पेयजल के क्षेत्र में जनता को फ्री सुविधाएं प्रदान की है उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं फ्री मिलेगी और यहां पर व्यवस्था का सुधार किया जाएगा।