लाहुल स्पीति में हर हाल में जीतेगी कांग्रेस, नैना गवैल
लाहुल पहुंची पर्यवेक्षक नैना गवैल व विनीता का कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने किया स्वागत
लाहुल स्पीति में हर हाल में जीतेगी कांग्रेस, नैना गवैल
लाहुल पहुंची पर्यवेक्षक नैना गवैल व विनीता का कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने किया स्वागत
न्यूज़ मिशन
केलांग
विधान सभा चुनाव के चलते शुक्रवार को बतौर पर्यवेक्षक लाहुल स्पीति में छतीसगढ़ से पर्यटन मंडल की सदस्य एवं छतीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव नैना गवैल, व
बिहार से विनीता भगता विशेष तौर पर पहुंची। लाहुल पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने नैना गवैल और विनीता जी का लाहुली परंपरा के अनुसार खतक पहना स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक नैना गवैल ने कहा कि लाहुल स्पीति में कांग्रेस की जीत तय है और हिमाचल में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है और निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनाने में रवि ठाकुर भी अहम भूमिका अदा करेंगे और लाहौल स्पीति से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे।