कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
भाजपा के मुख्यमंत्री,मंत्री व विधायक 5 साल रंगीन चश्मे पहनकर हवा में उड़ते रहे – सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-भाजपा दृष्टिबाधित पार्टी दृष्टिविहीन दृष्टि पत्र 2017 में भी किया था जारी
भाजपा के मुख्यमंत्री,मंत्री व विधायक 5 साल रंगीन चश्मे पहनकर हवा में उड़ते रहे – सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-भाजपा दृष्टिबाधित पार्टी दृष्टिविहीन दृष्टि पत्र 2017 में किया था जारी
भाजपा से जनता का मोहभंग कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू सदर के कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का दृष्टि बाधित पार्टी है और उन्होंने पिछले 2017 विधानसभा चुनाव में भी दृष्टि पत्र निकाला था उसमें जनता से बहुत सारे वादे किए थे महंगाई को कम करना और लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना, स्वास्थ्य,सड़कें पेयजल व बिजली सुविधाएं बेहतर करने के लिए सड़के पुल, हवाई सेवा बेहतर बनाने के लिए वादा किया था और फोरलेन प्रभावितों को फैक्टर 2 औऱ 4 गुणा मुआवजा देने के लिए वादे किए थे। लेकिन भाजपा का दृष्टि पत्र दृष्टिबाधित रहा। जनता की अनदेखी की है उससे जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में वरिष्ठ लोगों की अनदेखी हुई है और कुल्लू सदर में भाजपा के प्रत्याशी को अहंकार में अति उत्साहित होकर कैडर से नजर नहीं आ रहा है। पुनीता कि भाजपा ठेकेदारों की पार्टी बन गई है और कुल्लू के साथ जो पिछले 5 वर्षों में भेदभाव किया है। कितने साल में डॉक्टरों की कमी भूतनाथ बैली ब्रिज और भुंतर डबल एंड वर्ली ब्रिज का निर्माण ना होना और रोजगार के नाम पर बाहरी लोगों को रोजगार देना बेरोजगारों की अनदेखी महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा को खामियाजा इस चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो बोलती है वह करती है ऐसे में कांग्रेस ने प्रदेश जनता को 10 गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी उस वक्त कांग्रेस सरकार ने मनरेगा की स्कीम पूरे देश भर में लागू की और उसका विरोध भी भाजपा के नेता मनरेगा को विकास स्कीम कहते थे उन्होंने कहा कि ऐसे में कोरोना काल में मनरेगा से पूरी अर्थव्यवस्था चलती रही। मनरेगा स्कीम नहीं होती तो बहुत मुश्किल होता उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने कोरोना का हाल में आपदा को भी अवसर बनाया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल ने भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा देना पड़ा उन्होंने कहा कि भाजपा दृष्टि बाधित पार्टी है। ऐसे में भाजपा का दृष्टि पत्र दृष्टि नवीन होता है यह जो बातें दृष्टि पत्र में कहते हैं वह करते नहीं और जो जो करते है वो किसी को बताते नहीं है। अरे काकी भजपा देश को क्षेत्रवाद जातिवाद का नारा देकर चुनाव को जीतना चाहते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश की जनता भाजपा के जुमलो में नहीं आएगी और कांग्रेस के द्वारा प्रदेश की जनता के लिए 10 गारन्टी दी है जिसमें कर्मचारियों को ओपीएस और महिलाओं को हर घर लक्ष्मी 1500 मासिक भत्ता,300 यूनिट बिजली फ्री,5 लाख युवाओं को रोजगार, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 680 करोड रुपए का युवा स्टार्टअप फंड 0% ब्याज पर हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा हर विधानसभा क्षेत्र में 4 अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूलों की स्थापना गांव गांव में जनता को फ्री इलाज की मुफ्त मिलेगी सुविधा गाय भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेगी सरकार , पशुपालकों को गोबर के दाम किए जाएंगे ताई आर्थिक रूप से किया जाएगा ।
बाईट- सुंदर सिंह ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू