कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
डबल इंजन की सरकार नहीं रोक पाई महंगाई बेरोजगारी -शेरा नेगी
कहा- किसानों ,बागबानों को दवाईयां, खाद पर नहीं मिल रही सुविधाएं
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी बदलेगी व्यवस्था
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेरा नेगी ने भरा ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन
एंकर
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेरा नेगी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर एसडीएम कार्यालय पहुँचे और एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को नामांकन दस्तावेज सौंपे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेरा नेगी ने अपनी जीत का दावा किया
आम आदमी पार्टी कुल्लू सदर के प्रत्याशी ने शेरा नेगी कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने जो भरोसा मेरे ऊपर जाता है उस भरोसे पर अच्छा उतरने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली को बदला फिर पंजाब को बदला अब हिमाचल की बारी है उनका कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की तरफ से विभिन्न प्रकार की गारंटी का प्रचार घर घर किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उन सभी ग्रंथियों पर काम किया जाएगा जिससे प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा की खस्ताहाल स्थिति है जहां स्कूलों में छात्रों को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों की प्रभाव पढ़ाई प्रभावित हो रही है ऐसे में देश के भविष्य के साथ भाजपा कांग्रेस ने हमेशा खिलवाड़ किया है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी अस्पतालों के खस्ताहाल स्थिति है जहां पर डॉक्टर स्टाफ नर्स पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों बागवान को फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है ऐसे में जहां दवाइयां और खाते महंगी हुई है वहीं किसानों बागवानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से भी किसानों भगवानों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है ऐसे में जीएसटी की मार किसानों बागवान ऊपर भी पढ़ रही है उन्होंने कहा कि महंगाई से आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है बेरोजगारी से युवा सड़कों पर दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है उन्होंने कहा कि ऐसे में आम आदमी पार्टी इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों मैं व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मैदान में उतरी है और ने कहा कि आम जनता के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
डबल इंजन की सरकार ने भी महंगाई बेरोजगारी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए यही कारण है कि आज लोगों को महंगाई और बेरोजगारी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी ईमानदार सरकार बनाकर लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बड़ा बदलाव करेगी और 12 नवंबर को आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू पर अपने मोहर लगाकर प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनाएगी।