चंबाबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज़िला लाहुल स्पीति दो दिवसीय अभ्यास वर्ग पांगी में हुआ शुभारंभ
न्यूज़ मिशन
पांगी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला लाहौल स्पीति का दो दिवस्य अभ्यास oct 20-21 वर्ग पांगी में शुरू हो चुका है जिसमे विशेष रूप से विभाग सगठन मंत्री घनश्याम सोनी जी विभाग सयोजक नितिन ठाकुर जिला सयोजक अंकित जी उपस्थित रहे
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभआरंभ किया गया
विभाग सगठन मंत्री घनश्याम सोनी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद् की समाज वह राष्ट्र के प्रति भूमिका को स्पष्ट किया और किस प्रकार विद्यार्थी परिषद निरंतर राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपना योगदान दे रही
विभाग सयोजक नितिन ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने सिधातों पर चलते हुए निरंतर राष्ट्र हित में बात करती आई है वह वह विद्यार्थी परिषद सिद्धांतो पर चलने वाला सगठन है
इसमें विद्यार्थी परिषद के 35 से अधिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया