टिक्कर पंचायत की प्रधान सहित छः ने थामा कांग्रेस का “हाथ
टिक्कर पंचायत की प्रधान सहित छः ने थामा कांग्रेस का “हाथ
न्यूज़ मिशन
कोटखाई
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई द्वारा खड़ापत्थर में आयोजित बैठक में विधायक रोहित ठाकुर की मौजूदगी में नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिक्कर की प्रधान सुषमा तेगटा, ग्राम पंचायत पूजारली न०4 के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रत्न चंद मिसटा, ग्राम पंचायत कड़ीवन से अखिल दारटा व परनव लेटका, कोटखाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाग़-डुमैहर के पदम कजोलटा और जुब्बल क्षेत्र की गिलटाड़ी पंचायत के बाल कृष्ण ने परिवार सहित कांग्रेस पार्टी में आस्था प्रकट की हैं। कांग्रेस पार्टी में शामिल सदस्यों ने संयुक्त रूप कहा कि वे विधायक रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में परिवार सहित शामिल हो गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने सभी का स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी में पूरा मान- सम्मान देने की बात कही।
*