कुल्लूखेलबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला में खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयास- कविता ठाकुर
कहा- खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत कुल्लू जिला में विभिन्न सेंटर में खिलाड़ियों को दी जाएगी उचित मूलभूत सुविधाएं
कविता ठाकुर ने संभाला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू का कार्यभार
डीपीई शारिरिक शिक्षक संघ कुल्लू ने कविता ठाकुर शॉल टोपी भेंट कर किया स्वागत
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार ने आदर्श आचार संहिता से पहले कुल्लू जिला की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर और आंचल ठाकुर को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है। कबड्डी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। जिसके लिए कविता ठाकुर को युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू के पद पर तैनाती दी है वही सोमवार को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता ठाकुर में जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू का पदभार संभाला है इस मौके पर डीपीई शारिरिक शिक्षक संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष देवचंद सहित दर्जनों शारीरिक शिक्षकों ने कविता ठाकुर को शॉल टोपी बैठकर भव्य स्वागत किया इस दौरान कविता ठाकुर का जन्मदिन केक काटकर सेलिब्रेट किया गया।
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू कविता ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर,रंजना ठाकुर, विजय ठाकुर सहित सभी शारीरिक शिक्षकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेश सरकार ने मुझे युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार खेलों में उत्कृष्ट करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी तैनात किए हैं। और किन्नौर से प्रियंका नेगी पुलिस विभाग में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा स्पोर्ट्स कोटे के तहत अपॉर्चुनिटी प्रदान कर रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में मुझे खेल विभाग में बतौर खेल अधिकारी नियुक्त किया है.। इसके लिए मैं प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करती हूं उन्होंने कहा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच बार गिर चुकी हूं जिसमें 2014 में एशियन गेम्स में बोर्ड और 2018 में सिल्वर मेडल हासिल किया है। इसके इलाबा साउथ एशियन और एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है 2006 से लेकर अब तक लगातार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है जिसमें मैंने बतौर कप्तान भूमिका निभाई है। और हिमाचल प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में खिलाड़ियों को बेसिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे युवा खेलों में भाग लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जिला व प्रदेश का नाम रोशन करें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल विभाग के द्वारा इस दिशा में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जिसमें खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत बहुत सारे सेंटर आए हैं जिसमें खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं खेलने के लिए मिलेगी ताकि वह आर्थिक रूप से और सरकारी नौकरी में भर्ती होकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सके।
बीपीई शारिरीक शिक्षक संघ कुल्लू के अध्यक्ष देव चंद ने कहा कि कुल्लू जिला के लिए हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन करने पर कुल्लू की बेटी कविता ठाकुर को युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुल्लू का दायित्व सौंपा है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के सभी डीपीई और पीटीई के लिए हर्ष का विषय है उन्होंने कहा कि कविता ठाकुर में जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ऐसे में कविता ठाकुर के नेतृत्व में कुल्लू जिला के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। आने वाले समय में कुल्लू जिला से भी बहुत सारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने कहा कि कविता ठाकुर को जिलाधिकारी कुल्लू और आंचल ठाकुर को अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में बताओ इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया है इसके लिए हम सरकार का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं।