कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में1500 पुलिस व होमगार्ड सुरक्षा में तैनात -गुरदेव शर्मा
कहा-दशहरा मैदान को 12 सेक्टरों में बांटा 150 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन रहेगा कड़ा पहरा
5 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव
न्यूज मिशन
कुल्लू
ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 5 अक्तूबर से 11 अक्तूबर अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव देव महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ।दशहरा मैदान में 1500 पुलिस व होमगार्ड के जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं इसके अलावा 150 सीसी टीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा रहेगा। पुलिस की तरफ से दशहरा मैदान को 12 सेक्टरों में बांटा है। हर सेक्टर में राजपत्रित अधिकारी पुलिस जवान तैनात रहेंगे इसके अलावा पुलिस की तरफ से एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें सीसीटीवी कैमरा से हर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। दशहरा उत्सव में जेब कतरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से सादी वर्दी में 4 टीमें तैनात की गई है।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव को 12 सेक्टरों में बांटा गया है।उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में एक गैजेट अफसर तैनात किया गया है। जिसमें 1500 पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा में तैनात किए है और पूरे दशहरा मैदान में 150 सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से सर्विलांस रहेगी। एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। जहां से पूरे दशहरे उत्सव में निगरानी रहेगी। उन्होंने कहा कि एएसपी कुल्लू सागर चंद्र को मेला अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग के लिए कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें भुंतर से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए पिरडी और मोहल डीएवी स्कूल में पार्क होंगी। कुल्लू से भुंतर की तरफ जाने बाली बसे ढालपुर पशु मैदान से जाएंगी मनाली की तरफ से कुल्लू आने वाली गाड़ियां बस स्टैंड में पार्क होंगी और कुल्लू से मनाली किधर जाने वाली गाड़ियां बस स्टैंड से ही जाएंगे। उन्होंने कहा कि ढालपुर दशहरा मैदान की तरफ किसी भी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है। उन्होंने कहा कि दशहरा मैदान की तरफ छोटे वाहनों की आवाजाही डीसी कार्यालय अस्पताल कॉलेज होते हुए आएंगी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुल्लू दौरा है जिसको लेकर भुंतर एयरपोर्ट से लेकर ऐतिहासिक रिज मैदान तक 5 सेक्टरों में बांटा है। जिसमें अराजपत्रित अधिकारियों और 1000 पुलिस जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है इसके साथ-साथ 110 सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं । और कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जाएगी।