50 बर्षो से संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए कला सुमन रंगमंच कर रहा सरानीय प्रयास- राम सिंह
कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर में हो रही अनेकों कार्यक्रम
देव सदन के सभागार में कला सुमन रंगमंच सामाजिक संस्था ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह
न्यूज मिशन
कुल्लू
देव भूमि कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में हिमाचल भाषा कला संस्कृति विभाग एवं उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित कला सुमन रंगमंच समाजिक संस्था ने स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह और वरिष्ठ अतिथि पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश व अतिथि एग्रो इंडस्ट्री के वाईस चेयरमैन युवराज बौद्ध ने शिरकत की। इस मौके पर कला सुमन रंगमंच के अध्यक्ष रमेश सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि राम सिंह और वरिष्ठ अतिथि सत्य प्रकाश ठाकुर व अतिथि युवराज बहुत को कुल्लवी शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया इस मौके पर दूरदर्शन केंद्र शिमला पूर्व निदेशक ओम गौरी दत्त शर्मा भी मौजदू रहे।समारोह में हिमाचल के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों और पंजाब से आए कलाकारों ने एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर भाषा एवं संस्कृति विभाग उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से कला सुमन रंगमंच समाजिक संस्था के द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उन्होंने कहा कि उसी कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग कला सुमन रंगमंच के द्वारा देव सदन के सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई उन्होंने कहा कि संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए कला सुमन रंगमंच के द्वारा वर्ष 1971 से लेकर आज तक निरंतर बेहतरीन कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को भी हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति देखने को मिले इस दिशा में भाषा एवं संस्कृति विभाग और कला सुमन रंगमंच के द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश अपने प्राचीन वेशभूषा समृद्ध संस्कृति धरोहर को जीवंत रखता है। और आने वाली पीढ़ी को उससे रुक रुक जाता है वही देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ता है उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बिलासपुर की वरिष्ठ कलाकार फुला चंदेल ने कहा कि कला सुमन रंगमंच के द्वारा कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल की प्राचीन वेशभूषा समृद्ध संस्कृति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारे प्रदेश का युवा अपनी संस्कृति को भूलता जा रहा है जो चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि ऐसे में युवाओं को अपनी प्राचीन वेशभूषा समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए भाग लेना चाहिए ताकि हमारे देश की प्रदेश की समृद्ध संस्कृति जीवित रह सके उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल में हर जिला की अपनी वेशभूषा समृद्ध दृढ़ संस्कृति है ऐसे में इस संस्कृति के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से पाश्चात्य संस्कृति को मिक्स कर छेड़छाड़ की जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि हिमाचल का अपना शौक है जिसमें ऑडियो प्ले के माध्यम से नहीं बल्कि गायक कलाकारों के प्रस्तुति के साथ होना चाहिए