एडवेंचर स्पोटर्स में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी कर रहे सराहनीय कार्य- आशुतोष गग
कहा- हिमाचल विकास निगम और अटल बिहारी वाजपेयी माऊट्रेनिंग इंस्टिच्यूट युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर कर रहा सशक्त
9 जिलों के 84 युवाओं ने 14 दिवसीय वेसिक रिवर राफ्टिंग किया हासिल
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में 14 दिवसीय वेसिक रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर सपन्न हुआ।समापन समारोह में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुनील कुमार, राफ्टिंग सेंटर पिरडी की इंचार्ज जिमनर सिंह ने रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा अप्रैल से सितम्बर तक 265 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित दिया। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग नेसभी प्रशिक्षुओं को वैच व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान के द्वारा रिवर राफ्टिंग सेंटर पीरडी में रिवर राफ्टिंग गाइड प्रशिक्षण को लेकर लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हिमाचल विकास निगम और माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली के साथ एमओयू के बाद युवाओं को फ्री रिवर राफ्टिंग गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि हिमाचल विकास निगम के द्वारा युवाओं को सशक्त करने के लिए कोर्स स्पॉन्सर किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि 9 जिलों के 84 युवाओं को 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ है उन्हें कहा कि ऐसे में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रशासन की तरफ से युवाओं को सशक्त किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स में युवा बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं ऐसे में रिवर राफ्टिंग सेंटर पीढ़ी में रिवर राफ्टिंग गाइड का प्रशिक्षण करने वाले युवा एडवेंचर स्पोर्ट्स में रोजगार के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में युक्तियां भी प्रशिक्षण शिविर ले रही है जिससे महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया जा रहा है।
रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रशिक्षक गिमनर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विकास निगम के सौजन्य से 14 दिवसीय रिवर राफ्टिंग गाइड कोर्स में 9 जिलों के 84 युवाओं ने भाग लिया है उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान के द्वारा लगातार 40 वा बेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्स करवाया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण शिविर प्रदान किया गया है उन्होंने कहा कि इस रिवर राफ्टिंग कोर्स में 12 से अधिक युवकों ने भी प्रशिक्षण शिविर हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस बेसिक रिवर राफ्टिंग के प्रशिक्षण में स्विमिंग वाइट वाटर सेविंग रैपिड वाइट वाटर क्याकिंग वाइटवॉटर कैनोइंग रेस्क्यू और सेल्फ रेस्क्यू के बारे ने ट्रेंड किया गया अमेरिका की बेसिक रिवर राफ्टिंग कोर्ट के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है
Attachments area