मुख्यमंत्री स्वावलंबन फ्लैगशिप योजना कुल्लू जिला अव्वल 13 करोड़ 88 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान करने का लक्ष्य पूरा-शशी पाल नेगी
कहा-60 लाख रुपये के ऋण पर 25 से लेकर 35 प्रतिशत का अनुदान का प्राबधान
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला परिषद कुल्लू के सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिस की अध्यक्षता सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने की।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन फ्लैगशिप योजना में जिला का प्रदर्शन पिछले तीन सालों से प्रदेशभर में श्रेष्ठ रहा है। जिला के लिये अभी तक 143 लाभार्थियों का लक्ष्य है जिसमें से 76 केस को मंजूर किया जा चुका है इसमें 13 करोड़ 88 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान करने का लक्ष्य पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि योजना के तहत 60 लाख रुपये के ऋण पर 25 से लेकर 35 प्रतिशत का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बैंकों से कहा कि विभागों द्वारा प्रायोजित मामलों की अच्छे से जांच पड़ताल करने के उपरांत ही मामलों को स्वीकार अथवा अस्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रायोजित योजनाओं में ऋण प्रदान करने की औपचारिकताओं को यथासंभव जल्दी पूरा करवाने का प्रयास करें जिससे लाभार्थी सरकार की योजना का समुचित एवं सही समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सामाजिक व आर्थिक विकास में बैंकों की बड़ी भूमिका है और इसका निर्वहन इमानदारी के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण स्तर तक बैंकिंग योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंचाने के लिये अधिकाधिक शिविरों के आयोजन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता करवाना भी बहुत जरूरी है। लोग धोखा-धड़ी व साइबर अपराधों का शिकार हो रहे हैं। बैंकों को इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बैंकों से सी.डी. अनुपात में और अधिक सुधार करने की जरूरत पर बल दिया। इसी प्रकार एनपीए को भी प्राथमिकता प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को आम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। कई बार छोटे-छोटे ऋण किसानों व बागवानों के लिये बहुत बड़ी राहत प्रदान करते हैं लेकिन बैंक इनको विशेष ध्यान नहीं दे पाते। जिला मेें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में श्रेष्ठ कार्य होने के लिये उन्होंने विभाग व बैंको की सराहना की।
बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक पामा छेरिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सभी बैंक खाताधारकों को शामिल करें क्योंकि यह न केवल बैंको का वाणिज्यिक कार्य है बल्कि एक सामाजिक दायित्व भी है। यह कार्य सभी बैंकों को प्राथमिकता के तौर पर करना है, अन्यथा किसी प्रकार की अनहोनी की स्थिति में परिजन बीमा योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीाम योजना के तहत 18 से 70 साल आयु के खाताधारकों के लिये 12 रुपये सालाना प्रीमियम है। इस योजना के तहत 1.49 लाख खातों को जिला में जोड़ा गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आयुसी 18 से 55 साल है और सालाना प्रीमियम 436 रुपये है। जिला में 43 हजार खातों को योजना के तहत शामिल किया गया है। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये अटल पेंशन योजना की जानकारी भी दी। योजना के तहत 17108 खातों को जोड़ा जा चुका है। पामा छेरिंग ने कहा कि जिला में 134 बैंक शाखाओं के साथ 25 बैंक कार्यरत हैं। बैंकों की जमा राशि में 881.79 करोड़ रुपये जबकि अग्रिम में 310.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। बीती तिमाही तक जिला में जमा राशि कुल 8246 करोड़ रुपये जबकि ऋण 3471 करोड़ रुपये रिकार्ड किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में बैंको के पास 3515 करोड़ रुपये के आउटस्टेण्डिग एडवांस रिकार्ड किये गये हैं। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 1139.35 करोड़ रुपये के ऋण कृषि क्षेत्र में, 948.67 करोड़ के लघु व मध्यम उद्यमों में, 618.76 करोड़ के आवास में तथा शिक्षा के क्षेत्र में 22.70 करोड़ के ऋण प्रदान किये गए हैं। पामा छेरिंग ने अवगत करवाया कि 30 जून 2022 तक सी.डी. अनुपात 42.64 प्रतिशत रहा जिसमें 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि राष्ट्रीय पैरामीटर 60 फीसदी है। कृषि क्षेत्र के आउटस्टेंडिग ऋण 18 प्रतिशत मानकों के मुकावले 32.40 प्रतिशत हैं।
उन्होंने कहा कि एक्सिज बैंक, यश बैंक व इण्डसइण्ड बैंकों का सी.डी. अनुपात 25 प्रतिशत से भी कम है। इन बैंकों को इसमें सुधार करने के लिये कहा गया। बैंकों को ऋण बढ़ाने के लिये कहा गया जो विभिन्न क्षेत्रों में कई बैंकों के काफी कम हैं। बैठक में अवगत करवाया गया है कुल 93843 बैंक खातों में से 9879 खाते एनपीए श्रेणी में हैं जिनके पास 328.76 करोड़ रुपये का बकाया है। एनपीए प्रतिशतता10.87 से घटकर 9.35 प्रतिशत हुई है।
वार्षिक ऋण योजना के तहत 1808 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाम बीते साल जिला ने 560.74करोड़ का लक्ष्य हासिल कर 31 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है। बैंकों ने कृषि क्षेत्र में 199.22 करोड़, लघु व मध्यम उद्यमों के लिये 201.10 करोड़ तथा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में 421.63 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर चर्चा करते हुए पामा छेरिंग ने कहा कि सभी बैंक खातों को रूपे कार्ड व एटीएम जारी किये जाने चाहिए। जिला में 33460 किसान कार्डों में 8745 रूपे कार्ड ही जारी किये गये हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन पर चर्चा करते हुए अवगत करवाया कि योजना में 799.92 लाख रुपये जिला में आवंटित किये गए हैं। जिला में 700 स्वयं सहायता समूहों को यह राशि बांटी गई है। पामा छेरिंग ने ज्वाइंट लायबिलिटि समूहों को उदार ऋण प्रदान करने के लिये बैंकों से कहा। बैठक में डीडीएम नाबार्ड शिव ठाकुर तथा समस्त बैंकों के प्रबंधक व अधिकारियों सहित विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
.0.