महिला मंडल भवन सुल्तानपुर में एकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेंस कुल्लू द्वारा ग्रेडिंग शिविर का आयोजन
विजिलेंस जांच अधिकारी सुनील कुमार सांख्यान ने बतौर मुख्य अतिथि किया शिरकत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
महिला मंडल भवन सुल्तानपुर में एकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेंस कुल्लू द्वारा ग्रेडिंग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विजिलेंस जांच अधिकारी निरीक्षक सुनील कुमार सांख्यान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस शिविर में 18 कराटे प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। मुख्यातिथि ने बच्चों को कानून के बारे में जानकारी दी, और सोशल मीडिया को अच्छे माध्यम के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लें ताकि वे बुरी आदतों से बचे रहें, उन्होंने बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी जिससे वे लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करके उसे हासिल कर सके। यह ग्रेडिंग परीक्षा यूनिवर्सल शोतोकान कराटे डू इंडिया के प्रमुख हेंशी जनक राज जम्वाल के मार्गदर्शन व सेंसई हरीश शर्मा की देख रेख में की गई जिसमें कराटे प्रशिक्षुओं ने खूब पसीना बहाया। इस परीक्षा में मधुबाला, शिवा, अर्घ्य सूद और परस राम ने ब्लैक बेल्ट व राम सरन ने ब्राउन बैल्ट, कृष्णा राजपूत, ओम और चेतन सिंह ने पर्पल बैल्ट, भरत ने ब्लू बैल्ट, ऐश्वर्या व रितिका चौहान ने ग्रीन बैल्ट व नकुल सिंह चन्देल, राकेश सिंह चन्देल, दीक्षा, छवि, मुस्कान, सिमरन व अंजना ने येलो बैल्ट हासिल की। इस दौरान प्रशिक्षक दीपेश्वर सिंह, सैम्पाई यादव, सैम्पाई अंजनी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।