कुल्लू जिला मेंं 23 जगह पर 13 हजार बीघा भूमि से की चरस की खेती नष्ट-डाक्टर संजय कुमार
कहा-कहा- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स कुल्लू,मनाली व मणिकर्ण मलाणा की ऊंची पहाड़ी में तैयार चरस की खेती को किया नष्ट
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने चरस की खेती पर बड़ी कार्रवाई की है और टीम ने 3 सप्ताह में जिला के 35 अलग अलग जगह पर 1300 वीघा भूमि पर चरस कर खेती नष्ट की है।जिसमे कुल्लू,मनाली मणिकर्ण कुल्लू के रूमसू, नजा, हलान, नथन, चौकी, धारा जरी, पीणी, पीड़सू, मलाणा, वाइचिंग, मैजिक वैली, शीला, तोश, उच्च, ग्राहण,मनिकर्ण सहित अन्य कई स्थानों पर चरस की खेती को नष्ट किया है।
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ संजय कुमार ने कहाकि कुल्लू जिला में चरस की खेती को लेकर इटेलिजेंस मिली थी जिसके बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स टीम के 20 से अधिक सदस्यों ने 4 टीमें बनाकर 3 सप्ताह से कई दुर्गम क्षेत्रों की ऊंची पहाड़ियों में कड़ी मशक्कत के बाद 1030 वीघा भूमि भूमि पर करीब 13000 बीघा भूमि से चरस की खेती को नष्ट कर दिया गया है।उन्होंने कहाकि कुल्लू मनाली,मणिकर्ण के 23 जगह जगह ऊंची दुर्गम पहाड़ियों में चरस की खेती को नष्ट किया है।उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन पुलिस,फोरेस्ट विभाग के अधिकारी कर्मचारी थे।उन्होंने कहाकि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की तरफ से ड्रोन कैमरे से भी ऐरिया का निरीक्षण किया था ड्रोन इटेलिंजेंस इनपुट और ऑप्ररेशन को मॉनिटर करने के लिए प्रयोग किया गया है।उन्होंने कहाकि इस अभियान में जिला कुल्लू के रूमसू, नजा, हलान,नथाण, चौकी, धारा जरी, पीणी, पीड़सू, मलाणा, वाइचिंग, मैजिक वैली, शिल्ला, तोश, उच्च, ग्राहण, मणिकर्ण की ऊंची पहाड़ियों में नष्ट किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिला कुल्लू में उगने वाली भांग की काफी मांग रहती है। ऐसे में अन्य लोग भी जिला कुल्लू को नशा मुक्त करने में अपना सहयोग दें। ताकि नशे के इस काले कारोबार को खत्म किया जा सके।