कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
प्रदेश सरकार ने 7 दिनों के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल नहीं की तो होगा जन आंदोलन – कैप्टन प्रशांत शर्मा
कहा- आम आदमी की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम की जाएगी बहाल
मंत्री विधायकों को भी एक ही पेंशन किया प्रावधान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली इस दौरान आम आदमी पार्टी के मंडी संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष कैप्टन प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता में रोष रैली निकाली इस तुरंत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनने पर ओ पी एस की गारंटी को लेकर पोस्टर लेकर इंकलाब जिंदाबाद, केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए।आम आदमी पार्टी क नेताओं ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर ओपीएस को बहाल करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के मंडी संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष कैप्टन प्रशांत शर्मा और प्रदेश सहसचिव अरूण शर्मा कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के लिए सरकार ओल्ड पेंशन योजना की मांग पूरी नहीं कर रही है ऐसे में आम आदमी पार्टी की तरफ से ओल्ड पेंसिल पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कर रही है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कुल्लू जिला में भी आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन योजना को बहाल करने के लिए प्रोटेस्ट किया है उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देती है कि 7 दिन के भीतर अगर प्रदेश सरकार ने ओल्ड पेंशन टीम को बहाल नहीं किया तो आम आदमी पार्टी की तरफ से जन आंदोलन पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा। 3 माह के भीतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 1 माह के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम बाहर की जाएगी उन्होंने कहा कि योजना के तहत कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित था । ओल्ड पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को कितनी सहूलियत थी उनके लिए मासिक पेंशन से उनका गुजारा चलता रहता था लेकिन न्यू पेंशन स्कीम में वह उनसे छीन ली गई है न्यू पेंशन स्कीम में कहां है।उन्होंने कहाकि एक कर्मचारी प्रदेश सरकार को 60 साल तक सेवा करना है और उसके बाद उनका भबिष्या सुरक्षित नहीं है। ऐसे में कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी अपने परिवार और अपना भविष्य सुरक्षित हो इसके लिए दिन-रात सरकार के द्वारा प्रदेश के लोगों की सेवा करते हैं सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सुध नहीं ले रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है ऐसे में एक तरफ जहां प्रदेश में मंत्री विधायकों के लिए पुरानी पेंशन का प्रावधान है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को नियुक्त पेंशन स्कीम के तहत शोषण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने के बाद वहां पर पेंशन की स्कीम खत्म की है ऐसे में मंत्री और विधायकों को सिर्फ एक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है अरे काकी हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब के तर्ज पर मंत्रियों और विधायकों एक ही पेंशन का प्रावधान किया जाएगा। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल कर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाएगा।