कुल्लू पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को हरियाणा के जींद से किया गिरफ्तार
पुलिस थाना मनाली और साईबर सैल कुल्लू की संयुक्त टीम आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
न्यूज़ मिशन
-कुल्लू
कुरुक्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कुरुक्षेत्र पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि रोहतक का रहने वाला एक युवक उसे बहला फुसला कर मनाली ले गया था, जहां उस युवक द्वारा उसके साथ दुषकर्म किया गया । घटना हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मनाली पुलिस थाना के क्षेत्राधिकार में होने के कारण कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा एफआईआर पुलिस थाना मनाली भेजी गई । मनाली पुलिस द्वारा तुरन्त इस सन्दर्भ में अभियोग दर्ज किया गया और मामले की छानबीन शुरु की गई । आरोपी युवक जिला रोहतक का रहने वाला था जो गायब हो चुका था । बरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गुरदेव शर्मा के कुशल दिशा निर्देशों से पुलिस थाना मनाली और साईबर सैल कुल्लू की एक संयुक्त टीम इस आरोपी युवक को गिरफ्तार करके लिए संगठित की गई और हरियाणा का रवाना किया । टीम में ASI दलीप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना मनाली, HHC इन्द्र देव न0 365 पुलिस थाना मनाली , Ct. मोहन न0 203 पुलिस थाना मनाली और Ct. प्रेम नाथ न0 384 साईबर सैल कुल्लू, शामिल थे । टीम ने टेक्निकल एनालिसिस और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस के द्वारा आरोपी युवक को सफिडाँन जिला जिन्द से गिरफ्तार करके मनाली लाया है । पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमाण्ड प्राप्त कर लिया है । पुलिस मामले में आगामी तफ्तीश कर रही है