कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से प्रधान संघ विकासखंड भुंतर ने जल्द लाडा की राशि जारी करने की की मांग- देवेंद्र शर्मा
कहा-एनएचपीसी स्टेज 2 ने 50 करोड़ रुपये चेयरमैन लाडा एवं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के पास की राशि की जमा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के विकास खंड भुंतर प्रधान संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रधान देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त एवं चेयरमैन लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला इस दौरान प्रधान संघ ने आशुतोष गर्ग से प्रभावित पंचायतों को लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड जारी करने की मांग की इस दौरान डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम सभा में विकास कार्यों के शैल्फ तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजने का आग्रह किया और लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कुल्लू विधानसभा में प्रोजेक्ट प्रभावित 2 पंचायतें थी उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के प्रयासों से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की 26 पंचायतें जिसमें पॉवर प्रोजेक्ट की विद्युत लाइनें गई थी उनको भी प्रभावित पंचायतों में लिया गया। इसके इलावा ब्लॉक और जिला शेयर में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी पंचायतों को लिया गया है।जिसमे खराहल की पंचायतों को भी लिया गया है।उन्होंने कहा कि विकास खंड भुंतर में 49 पंचायतों है। बंजार विधानसभा क्षेत्र 21 पंचायटे रैला-,-रैला 2 तलड़ा देवगढ़ गोही, भलाण 1,2,पारली जेष्ठा, दियार, मंझली, नरेश, गड़सा,हुरला,रोट 1 रोट 2 ,मशांग, न्यूल,छबारा,कलेहली, बजौरा हाट,शामिल है।
विकासखंड भुंतर प्रधान संघ के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कहा पूर्व में विकासखंड कुल्लू की बैठक 21 मार्च 2021 को लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई थी उन्होंने कहा कि उसके बाद भी दो बार जिला परिषद भवन में लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई थी और उन्होंने कहा विकासखंड भुंतर में विद्युत पावर प्रोजेक्ट से 28 पंचायतें प्रभावित है उन्होंने कहा कि ऐसे में 2013 के बाद पंचायतों को लाडा का फंड नहीं मिला था जिससे पंचायतों के विकास कार्यों की गति थम गई थी । उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रशासन की तरफ से भी पावर प्रोजेक्ट को लाडा के पैसे जमा करने के लिए आग्रह किया गया था। रेखा कि 4 दिन पूर्व एनएचपीसी स्टेज 2 ने लाडा के 50 करोड रुपए की राशि चेयरमैन लाडा डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के पास जमा करवा दी है उन्होंने कहा कि आज प्रधान संघ विकासखंड भुंतर के प्रधान ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मुलाकात की है और पंचायतों को जल्द पूर्व निर्धारित लाडा की राशि आवंटित की जाए उन्होंने कहा कि चेयरमैन लाडा डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इसके लिए सब कीर्ति प्रदान की है उन्होंने कहा कि भविष्य में पंचायतें ग्राम सभा से चल प्यार कर भेजे जिसको लेकर लाडा का पैसा आवंटित किया जाएगा इस का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा कि प्रधान संघ विकासखंड भुंतर इसके लिए डीसी महोदय का आभार व्यक्त करते हैं।
उपायुक्त एवं चेयरमैन लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि एनएचपीसी स्टेज-2 के द्वारा प्रोजेक्ट कॉस्ट रिवाइज होने के बाद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की राशि में भी इजाफा हुआ था उन्होंने कहा कि एनएचपीसी के द्वारा पास 67 करोड रुपए की राशि लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की जमा करवानी थी उन्होंने कहा कि एनएचपीसी स्टेज-2 के द्वारा 50 करोड़ की राशि अथॉरिटी के पास जमा करवा दी है। जिसके लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर सभी प्रभावित पंचायतों की फाइनल लिस्ट प्रकाशित करेंगे उन्होंने कहा कि उसके बाद पंचायतों को लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड वितरित किया जाएगा