सरकार गोशाल गांव के ग्रामीणों की कर रही अनदेखी – रवि ठाकुर
कहा-ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए क्रेट बॉल न जनता मायूस
न्यूज़ मिशन
केलांग-
लाहुल के गोशाल गांव पर नदी की बाढ़ में आने का खतरा लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग के बावजूद फल्ड प्रोटेक्शन बॉल अभी तक न लगाए जाने से ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। इस फेहरिस्त में गोशाल गांव के ग्रामीणों की तरफ से पंचायत प्रधान अजीत ने तांदी में लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर से मुलाकात की और ग्रामीणों की दिक्कतों और प्रशासन व सरकार की नाकामियों के बारे में बताया। अजीत ने इस दौरान बताया कि उनके गांव को जहां नदी में आने वाली बाढ़ से खतरा पैदा हो गया है, वहीं जब उन्होंने इसबारे में स्थानीय मंत्री और प्रशासन से बात की तो उन्हें यह भरोसा तो दिलाया गया कि जल्द ही प्रशासन उनके गांव को बाढ़ से बचाने के लिए फल्ड प्रोटेक्शन बॉल लगाएगा, लेकिन अब यह प्रोटेक्शन बॉल गांव की विपरीत दिशा में लगाई जा रही है और जब ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया तो संबंधित विभाग ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला तक दर्ज कर डाला । अब गुस्साए ग्रामीण जहां स्थानीय मंत्री द्वारा उन्हें ठगाए जाने से आहत हैं, वहीं पंचायत प्रधान अजीत का कहना है कि जो क्रेटवाल तांदी संगम के समीप लगाई जा रही है उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जो साफ दर्शाता है कि सरकार द्वारा जारी किए गए करोड़ों रुपए के बजट को हड़पने की भी तैयारी कर ली गई है । ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों की तरफ से उन्होंने आज लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर के समक्ष यह दिक्कत रखी और उन्हें मौके पर लेजाकर स्थिति से अवगत करवाया।उधर पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा है कि वे गोशाल गांव के ग्रामीणों की हर तरफ से मदद करेंगे और इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएंगे और इसकी जांच की भी मांग करेंगे ।