कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

राजनैतिक व्यक्ति नरेंद्र मोदी की तुलना शिव भगवान से करना देव संस्कृति का अपमान- सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-बिजली महादेव की धरती पर भाजपा के नेता आपने आप को देवी देवता से ऊपर मानते है

राजनैतिक व्यक्ति नरेंद्र मोदी की तुलना शिव भगवान से करना देव संस्कृति का अपमान- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-बिजली महादेव की धरती पर भाजपा के नेता आपने आप को देवी देवता से ऊपर मानते है
भाजपा नेत्री ने किया भगवान शिव शंकर व देवभूमि का अपमान
एंकर
कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में भाजपा कुल्लू मंडल महिला मोर्चा के महा सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष रशिमधर सूद के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिव अवतार बताने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस बयान को अंधभक्ति करार दिया है कांग्रेस नेताओं की माने तो भाजपा की नेत्री रशिमधर सूद ने जनसभा में जिस प्रकार राजनीतिक व्यक्ति नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान शिव शंकर से करना देव संस्कृति का अपमान बताया है ऐसे में रशिम धर के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी तुच्छ मानसिकता बताया है
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 सालों में कुल्लू जिला से भेदभाव किया है उन्होंने कहा कि कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से जिस प्रकार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों की कमी , भूतनाथ बेली ब्रिज रिपेयरिंग का कार्य 4 साल में पूरा नहीं कर पाए हैं भुंतर बैली ब्रिज डबल लेन का निर्माण नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में आज भाजपा के नेता जनसभा में कुल्लू की तरक्की के बारे में कोई बात नहीं करते हैं ऐसे में जिस प्रकार से पिछले कल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रशिमधर सूद  बयान दिया है। वो देवसंस्कृति का अपमान है। उन्होंने कहा कि रशिमधर सूद  कुल्लू महाविद्यालय में पड़ी है उनके पिता यहां पर प्रिंसिपल रहे हैं । ऐसे में देव भूमि कुल्लू जिला बिजली महादेव की धरती पर नरेंद्र मोदी को शिव अवतार कहना देवी देवताओं का अपमान है उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने आप को देवी देवता भगवान से ऊपर मानते हैं। भाजपा के नेता जो अपने आप को छड़ीबरदार मानते हैं और देवी-देवताओं से ऊपर मानते हैं ऐसी मानसिकता को दर्शाते हुए जिस प्रकार से भगवान शिव के अवतार किसी जिंदा व्यक्ति और राजनैतिक  व्यक्ति को कहना यह बहुत बड़ी अंधभक्ति है इससे देवी देवताओं का अपमान हुआ है उन्होंने कहा कि भाजपा की नेत्री ने नरेंद्र मोदी के प्रति समर्पण दिखाने के चक्कर में भगवान शिव शंकर का निरादर किया है जिससे देवभूमि का भी अपमान हुआ है। गौर रहे कि ऐतिहासिक कुल्लू जिला के प्रदर्शनी मैदान में भाजपा कुल्लू मंडल के महिला मोर्चा के महा सम्मेलन में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रशिमधर सूद ने जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी को भगवान शिव का अवतार कहा था। उसके बाद कांग्रेस पार्टी के निशाने पर रशिम दस्तूर है ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने रशिम दर्शित पर भगवान शिव के निराधर करने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now