जिला परिषद बैठक में हुई बिजली, पानी, सड़क, परिवहन के मुद्दों पर चर्चा
कुल्लू, 24 अगस्त
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमार ने की। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में बिजली, पानी, सड़क, परिवहन व ग्रीन टैक्स बैरियर जैसे मुद्दे छाए रहे।
जिला परिषद सदस्य वीर सिंह ठाकुर ने बड़ाग्रां स्थित आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट सेन्टर को हिमाचल पर्यटन विभाग के माध्यम से चलाने के लिये आग्रह किया ताकि इसमें महिला व युवक मण्डलों, स्वयं सहायता समूह तथा स्थानीय लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके। सदस्या अरूणा ठाकुर ने देवधार से जगोट सड़क को बस सुविधा के लिये बहाल करने के बारे में प्रस्ताव रखा था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लोगों ने सड़क के लिये निजी भूमि केवल जीप योग्य ही दी है। खराहल वेली पेच्छा से बिजली महादेव रोपवे के निर्माण की स्थिति को लेकर प्रश्न पूछा। इसपर विभागीय अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य की औपचारिकताओं के लिये प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा।
सदस्य जीवन ठाकुर ने राष्ट्रीय उच्च र्मा 305 सैंज-लूहरी-औट सड़क का निर्माण कार्य आरंभ करने को कहा। अधिशाषी अभियंता ने अवगत करवाया कि इस सड़क की डीपीआर 2015 में बनाई गई थी जिसकी अनुमानित लागत 1563 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसमें भूमि अधिग्रहण और निर्माण पूर्ण गतिविधियों को शामिल नहीं किया गया था। अतः भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हेतु निविदाएं अधीक्षण अभियंता शिमला के कार्यालय को 21 जून 2021 को आमंत्रित की गई थी।
सदस्या रेखा गुलेरिया ने मनीकर्ण-खीरगंगा तक रास्ते का निर्माण तथा बिजली सुविधा उपलब्ध करवाने बारे पूछा। इसपर अवगत करवाया गया कि बरशैनी से खीरगंगा तक के क्षेत्र के विकास के लिये 20 लाख की विस्तृत योजना तैयार करके वन विभाग को धन आबंटन के लिये आग्रह किया गया था। इसके अलावा 44 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि के आबंटन के लिये भी जिलाधीश को लिखा गया है।
इसी प्रकार, सदस्या दीपिका, मीना ठाकुर, मान सिंह, गुलाब सिंह, रूकमणी देवी, आशा ठाकुर सभी ने सड़कों के बारे में विभागीय अधिकारियों से अपने प्रश्न किये।
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा समयबद्ध कारवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदस्यों की आप्पतियां जनता को सुविधा प्रदान करने को लेकर रहती हैं, इसलिये इन्हें गंभीरतापूर्वक लिया जाना चाहिए।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।