कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने दिया आश्वासन- आशुतोष गर्ग
कहा- आवासीय कॉलोनी की खस्ताहाल स्थिति से कर्मचारी परेशान नहीं हुआ समाधान
24 अगस्त को मुख्यमंत्री की एक शाम कुल्लू के कर्मचारियों के नाम कार्यक्रम होगा आयोजित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अध्यक्ष आशु गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला जिसमें कुल्लू जिला में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के समक्ष कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की जिसमें कर्मचारियों के आवास कॉलोनी की खस्ताहाल स्थिति के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा विभिन्न मुद्दों को लेकर भी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से समाधान की मांग की वही उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कुल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गोयल ने कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कुल्लू से मिला है उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री की एक शाम कुल्लू के कर्मचारियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में भी उपायुक्त कुल्लू आशुतोष तरफ से मुलाकात की है उन्होंने कहा कि संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बीते वर्ष नवंबर माह में हुई थी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बैठक में जो चर्चा हुई थी उसकी प्रेसिडिंग के संबंध में कार्य नहीं हो पाया है और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है इस वन में भी उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से चर्चा की गई उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला मुख्यालय में कर्मचारियों के आवासीय कॉलोनी की खस्ताहाल स्थिति है जिसमें कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा लंका बेकर के पास आवासीय कॉलोनी के क्षेत्र में अवैध कब्जे किए गए हैं जिसको लेकर भी पिछली संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में चर्चा हुई थी। उस पर भी कोई कार्य नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी के रखरखाव को लेकर बजट का प्रावधान सरकार की तरफ से नहीं हो पाया है जिसको लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से ओल्ड पेंशन का मुद्दा चल रहा है अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने हमेशा उसका समर्थन किया है ऐसे में कर्मचारियों की सबसे प्रमुख मांग ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर भी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सरकार से मामला उठाया है। इसको लेकर सरकार से वार्ता चल रही है उनका की उम्मीद है कि ओल्ड पेंशन के संवेदनशील मुद्दे पर सरकार गौर करेगी और उसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।