प्रेम, प्रार्थना और प्रभु भक्ति से ही प्रभु प्रकट होते हैं:आचार्य वेद व्यास पंडित भूपेंद्र शर्मा
कहा- बच्चों को अच्छे संस्कार देकर श्रीराम चंद्र के मर्यादाओं व चरित्रों का पालन करना चाहिए
एंकर
भगवान रघुनाथ की नगरी देवभूमि कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर रथ मैदान में 9 दिवसीय श्री राम कथा का सीता राम महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ रविवार को समापन हुआ। श्री राम कृष्ण अयोध्या ट्रस्ट संघ व हिन्दू बाहिनी के द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिन प्रवचन कर रहे वेदाचार्य पंडित भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि श्रीराम से जो प्यार नहीं करता है वह किसी का नहीं बन सकता। कथा के अंतिम दिन वेदा आचार्य कथावाचक पण्डित भूपेंद्र शर्मा ने श्रीराम द्वारा लंका पर विजय की कथा, भगवान श्री राम की अयोध्या वापसी का प्रसंग सुनाया। प्रवचन से पहले श्री राम कथा के अंतिम दिन श्री रामचरित्रमानस का नवाहन परायण और हवन हुआ। आचार्यो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 108 यजमानों से पूर्णाहुति दिलाई।यजमानों ने पूर्णाहुति समर्पित कर यज्ञशाला की परिक्रमा लगाई। वहीं पूरे दिन संगीत मय धुन में श्री राम संकिर्तन व भंडारा चलता रहा, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ महायज्ञ को विराम दिया गया। प्रवचन के बाद आरती का आयोजन किया गया । श्री रामकृष्ण अयोध्या ट्रस्ट संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल चौहान उनकी अर्धांगिनी विमला चौहान ने वेदाचार्य कथावाचक भूपेंद्र शर्मा की चरण पादुका पूजन किया।
सानिया श्रद्धालु विनीता ने कहा कि श्री रामकृष्ण ट्रस्ट अयोध्या द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन ऐतिहासिक धौलपुर रथ मैदान में किया है उन्होंने कहा कि पिछले 9 दिनों से भगवान रघुनाथ की नगरी देव भूमि कुल्लू जिला में श्री राम कथा के आयोजन से भक्तिमय माहौल रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में आज श्री रामकथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस में भाग लेकर वेदव्यास आचार्य पंडित भूपेंद्र शर्मा के द्वारा श्री राम कथा वाचन से श्रद्धालुओं निहाल किया। उन्होंने कहा कि करो ना काल में 2 वर्षों के बाद इस तरह का धार्मिक कार्यक्रम कुल्लू जिला मुख्यालय में हो रहा है जहां पर श्री राम कथा के आयोजन से श्रद्धालुओं भजन कीर्तन कर गुणगान किया है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से श्री राम कथा के द्वारा आचार्य पंडित भूपेंद्र शर्मा ने संदेश दिया है कि अपने धर्म आगे बढ़ाने के भगवान श्री राम के प्रति आस्था प्रेम प्रार्थना भक्ति समाज में भक्ति भाव को जागृत रखने के लिए बच्चों को अच्छे संस्कार दें ताकि धर्म प्रसार हो सके (इस अवसर पर पंडित हरीश शास्त्री, हेमराज शास्त्री, पंडित विजय शर्मा, भुभनेश्वर शर्मा, हरीश कौशल, पवन शर्मा, सोमनाथ शास्त्री, विनोद शर्मा व आधीश शर्मा सुरेंद्र कुमार वनिता, जगितटा ऋचा राठौर, अन्नया ,अमृता महंत, सुनीता,शुभम, अशोक, सतपाल,आदिवक और संजय आदि मजूद थे।