कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
केंद्र सरकार दमनकारी रवैये से विपक्ष को खत्म करने का कर रही प्रयास -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- महंगाई ,बेरोजगारी, खस्ताहाल कानून व्यवस्था जैसे ज्वलंतशील मुद्दों ध्यान भटकाने के लिए की जा रही विपक्ष के खिलाफ ईडी की कार्रवाई
अटल सदन के प्रांगण में तिरंगे झंडे के नीचे कांग्रेस ने किया सत्यगह आंदोलन
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है वहीं देव भूमि कुल्लू जिला मुख्यालय में भी ऑटो सदन के प्रांगण में कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की विपक्ष के खिलाफ साजिश के तहत ईडी की कार्रवाई को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सत्याग्रह आंदोलन किया गया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को ईडी के दुरुपयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
वीओ- प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वन पर सत्याग्रह आंदोलन क्या जा रहा है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह साजिश के तहत कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को प्रताड़ित करने के लिए ईडी की कार्यवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी को ईडी ने कई दिनों तक पूछताछ की उसके बाद अब सोनिया गांधी को लगातार पूछताछ के बहाने प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार दमनकारी रवैया अपना रखा है ऐसे में ईडी को एक हथियार की तरह उपयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ईडी सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड मामले को उठा रहे हैं जो कई साल पहले खत्म हो चुका है उन्होंने कहा कि देश में जिस प्रकार से अराजकता फैली है जिसमे महंगाई बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लेकर ईडी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का महंगाई बेरोजगारी को लेकर डबल इंजन सरकार का दिवालिया निकल गया है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ईडी की एक तरफा कार्यवाही से प्रताड़ित करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार से सोनिया गांधी कोरोना से पीड़ित है ऐसे में अस्वस्थ चल रही है। ऐसे में सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि जब जब विपक्ष कमजोर हुआ है तब देश कमजोर हुआ है ऐसे में इस तरह का प्रयास केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी जिस प्रकार से देश को खोखला करने के लिए सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम कर रही है ऐसे में जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है ऐसे में 4 साल के लिए अग्नि वीरों की भर्ती को लेकर युवाओं में रोष है महंगाई को लेकर युवाओं में रोष है ऐसे में इन सभी बातों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है ऐसे में कई संघर्ष कर देश को आजाद किया है उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा कि सरकार देश के इतिहास को बदलने का प्रयास कर रही है जिसे केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी देश भर में सत्याग्रह आंदोलन कर रही है।