कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
नगर परिषद कुल्लू में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 400 स्ट्रीट वेंडर्स की मिला लाभ- गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता 32 लाख लाभार्थियों को 3400 करोड़ पर के ऋण वितरित किए गए
देवसदन के सभागार में धूमधाम के साथ मनाया स्वनिधि महोत्सव
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय देव स्कूल के सभागार में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्वामी जी महोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षा भाषा एवं कला संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल किशन महंत और सभी पार्षदों ने शिक्षा भाषा एवं कला संस्कृत मंत्री का भव्य स्वागत किया इस दौरान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भक्तों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को कुल्लवी शॉल टोपी पहना कर स्वागत किया इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री स्वामी दी योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में नगर परिषद कुल्लू के महिला कर्मचारियों के द्वारा कुल भी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
शिक्षा भाषा एवं कला संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को धक्का लगा जिससे देशभर में लाखों-करोड़ो रेहड़ी फेहड़ी में काम करने बालो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके बादभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विचार किया कि शहरों में बहुत सारे स्ट्रीट बेंडर जो दिनभर काम करते है और शाम को परिवार का पालन पोषण करते है। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को लोन की व्यवस्था की ।जिसमें लोन पर 7% सब्सिडी का प्रावधान किया जिसमें 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की लोन की व्यवस्था की गई ।उन्होंने कहा कि कुल्लू नगर परिषद में 400 से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में 75 जिलों में अमृत योजना के तहत स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के 2 जिलों में जिला कुल्लू क़ा नगर परिषद कुल्लू और मंडी ज़िला कक नगर निगम मंडी को चिन्हित किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।